Tuesday, November 18, 2025
25 C
Surat

सुख-समृद्धि के लिए घर में कौन सी तस्वीरें लगाएं: वास्तु टिप्स


Last Updated:

वास्तु शास्त्र अनुसार सात दौड़ते घोड़ों, प्राकृतिक दृश्य, हंस या पक्षी, देवी-देवताओं की सही दिशा में तस्वीरें घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार वो कौन सी 4 तस्वीरें हैं. जिनको लगाने से आती है बरकत

हम अपने घरों में कई तरह की तस्वीर लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सही तस्वीरें लगाने से न केवल सजावट सुंदर होती है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा, सुख-शांति और आर्थिक बरकत भी लाती है. यहां चार प्रमुख तस्वीरों का विवरण दिया गया है जिन्हें लगाने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है.

1. सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर

  • महत्व: यह तस्वीर ऊर्जा, प्रगति और सफलता का प्रतीक मानी जाती है. घोड़े रफ्तार और शक्ति का संकेत देते हैं.
  • कहां लगाएं: दक्षिण दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
  • लाभ: इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, करियर और व्यापार में तरक्की आती है. ध्यान रखें कि तस्वीर में सभी घोड़े सफेद हों और आगे की ओर दौड़ते हुए दिखें.

2. प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीर

  • महत्व: पहाड़, झरना, सूर्योदय या हरे-भरे खेतों की तस्वीर मानसिक शांति और नई शुरुआत का प्रतीक है.
  • कहां लगाएं: लिविंग रूम या ड्रॉइंग रूम में.
  • लाभ: घर में सुकून और पॉजिटिविटी आती है. ध्यान रखें कि तस्वीर में सूरज उगता हुआ दिखे, डूबते सूरज की तस्वीर से बचें.

3. हंस या उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर

  • महत्व: हंस को शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. उड़ते पक्षी आत्मविश्वास और ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का संकेत देते हैं.
  • कहां लगाएं: ड्रॉइंग रूम या प्रवेश द्वार के पास.
  • लाभ: घर में प्रेम, सामंजस्य और आर्थिक स्थिरता आती है.

4. देवी-देवताओं की तस्वीर

  • महत्व: भगवान गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की तस्वीरें घर में सुख-समृद्धि और ज्ञान का संचार करती हैं.
  • कहां लगाएं: पूजा स्थल में उत्तर या पूर्व दिशा में.
  • लाभ: घर में शांति, धन और विद्या का वास होता है. दक्षिण दिशा में देवी-देवताओं की तस्वीर न लगाएं.

किन तस्वीरों से बचें?

  • हिंसक जानवरों, डूबते सूरज, युद्ध या उदासी दर्शाने वाली तस्वीरें.
  • टूटी-फूटी या गंदी तस्वीरें. ये नकारात्मक ऊर्जा और अशांति का कारण बन सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वास्तु शास्त्र के अनुसार वो कौन सी 4 तस्वीरें हैं. जिनको लगाने से आती है बरकत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-according-to-vastu-shastra-what-are-those-four-pictures-that-bring-prosperity-to-the-home-find-out-ws-ln-9866710.html

Hot this week

5 Bengali snacks best for winters: बंगाल के 5 लजीज वेज स्नैक्स की रेसिपी सर्दियों के लिए.

सर्दियों की शामें और कोहरे भरी दोपहरें तो...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img