Tuesday, November 18, 2025
25 C
Surat

दिमाग, आंख और ब्लड शुगर तक… सेहत की चाबी बन सकता है ये फूल, जानिए कैसे करता है इलाज़ – Uttar Pradesh News


Last Updated:

नीला अपराजिता एक औषधीय फूल है जिसे आयुर्वेद में स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. यह मानसिक तनाव कम करने, याददाश्त बढ़ाने, आंखों की रोशनी सुधारने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. साथ ही, इसके प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट त्वचा और बालों के लिए लाभकारी हैं, जिससे यह हर आयु के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है.

तनाव और चिंता

तनाव और चिंता में आराम पाने के लिए अपराजिता के फूलों से बनी चाय बेहद फायदेमंद है. आयुर्वेद में इसे मानसिक तनाव, बेचैनी और नींद की समस्याओं में उपयोगी माना गया है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट दिमाग को शांति और रिलैक्सेशन प्रदान करते हैं, जिससे मानसिक थकान और बेचैनी कम होती है.

याददाश्त बढ़ाने में मददगार.

याददाश्त बढ़ाने में अपराजिता बेहद मददगार है और इसे आयुर्वेद में ‘ब्रेन टॉनिक’ के रूप में जाना जाता है. यह दिमाग की नसों को मजबूत करता है और स्मरण शक्ति बढ़ाने में सहायक होता है. विद्यार्थियों और मानसिक मेहनत करने वाले लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है.

आंखों

आंखों की रोशनी बढ़ाने में अपराजिता के फूल लाभकारी होते हैं. इसमें पाए जाने वाले तत्व आंखों की थकान कम करने में मदद करते हैं और दृष्टि को तेज़ बनाने में सहायक होते हैं. इसलिए आयुर्वेद में इसकी हर्बल चाय या पानी का सेवन आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

शुगर

अपराजिता की चाय शुगर कंट्रोल में भी सहायक होती है. कई शोधों के अनुसार यह ब्लड शुगर को संतुलित रखती है, इसलिए डायबिटीज के मरीज इसे बिना चीनी के पी सकते हैं. खासकर सुबह खाली पेट दो फूल का सेवन करने से शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है.

स्क्रीन और बालों.

नीला अपराजिता त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. यह प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, त्वचा को ग्लो देता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है. इसके फूलों का पानी बालों को मजबूत और चमकदार भी बनाता है. उपयोग के तरीके: हर्बल चाय के रूप में दो–तीन सूखे फूल पानी में उबालकर पी सकते हैं, पाउडर के रूप में सूखे फूल पीसकर पानी में मिलाकर लिया जा सकता है और स्किन या बालों के लिए उबाले हुए फूलों का पानी सीधे लगाया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बालों की मजबूती और चेहरे की चमक, ये फूल कर सकता है कमाल, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-aparajita-flower-tea-effective-for-stress-memory-and-sugar-control-know-benefits-local18-ws-kl-9866604.html

Hot this week

5 Bengali snacks best for winters: बंगाल के 5 लजीज वेज स्नैक्स की रेसिपी सर्दियों के लिए.

सर्दियों की शामें और कोहरे भरी दोपहरें तो...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img