बुधवार का दिन भगवान गणेश को सबसे प्रिय है, इसलिए इस दिन सुबह-सवेरे स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और गणेश जी की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाकर “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. आरती जरूर गाएं ताकि बप्पा प्रसन्न हों और आपके सभी विघ्न दूर करें. प्रसाद में बप्पा को सबसे पसंद आने वाली मिठाई चढ़ाएं ताजे बेसन के मोतीचूर के लड्डू या दुर्वा के साथ बूंदी के लड्डू. ये दोनों मिठाइयां गणेश जी को बेहद प्रिय हैं. लड्डू चढ़ाने के बाद उसे परिवार में बांटें और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें. इस छोटे से उपाय से रुके हुए काम बनने लगते हैं, नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
बुधवार को जरूर करें गणेश जी की आरती, बप्पा को जरूर चढ़ाएं ये वाली मिठाई








