Last Updated:
Healthy Vegetable For Winter: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और रोगों से बचाव के लिए हरी सब्जियों का सेवन बेहद जरूरी है. इसी मौसम की खास सब्जी है सरसों का साग, जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर है. जानिए सर्दियों में इसके सेवन से शरीर को क्या फायदे मिलते है.

वैसे सर्दियों के मौसम में कई प्रकार की हरी सब्जियां उपलब्ध होती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती हैं. इन्हीं में से एक है सरसों का साग, जिसका सेवन इस मौसम में कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव में सहायक होता है क्योंकि सर्दियों के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में हरी सब्जियों का नियमित सेवन शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. सरसों का साग न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह विटामिन, खनिज और फाइबर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखने और विभिन्न बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन ) ने बताया सरसों का साग ठंड के मौसम में पाया जाता है. इसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी मैग्नीशियम कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमें कई बीमारियों से बचाते हैं. बस इसका सही से इस्तेमाल करने की जरूरत होती है.

सरसों के साग का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. मौसम में बदलाव के कारण होने वाले वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण को इस सरसों के पत्ते के सेवन से ठीक किया जा सकता है. सरसों के साग से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पाचन की समस्याएं करे दूर सरसों का साग डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पेट की सेहत के लिए रामबाण है. इसे खाने से पेट की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. इससे खाना अच्छी तरह पचता है और मेटाबॉलिज्म भी अच्छा बनता है.

पाचन की समस्याएं करे दूर सरसों का साग डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पेट की सेहत के लिए रामबाण है. इसे खाने से पेट की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. इससे खाना अच्छी तरह पचता है और मेटाबॉलिज्म भी अच्छा बनता है.

सर्दियों में सरसों का साग जोड़ों की समस्याओं जैसे गठिया और जोड़ों के दर्द से बचाव में मदद करता है. ये साग एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है और जोड़ों के दर्द को दर्द को कम करने और गठिया से बचाव में मदद करता है. इसलिए जिन लोगों को जोड़ों में दर्द से जुड़ी दिक्कत है. उनके लिए भी इसका सेवन फायदमेंद है.

सरसों का साग सरसों का साग सर्दी-जुकाम से बचाव में मददगार है. ऐसा इसलिए कि इस साग में विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई होता है. साथ ही इसमें मैंगनीज और फोलेट होता है जो कि शरीर को गर्म रखने, इम्यूनिटी बढ़ाने और मौसमी बीमारियों से बचाने में मददगार है.

अस्थमा की समस्या में फायदेमंद यह साग फेफड़ों को स्वस्थ रखने में काफी मददगार है. इसमें विटामिन-ए पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो फेफडो़ं के लिए बेहद फायदेमंद है. आप फेफड़े संबंधी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो सरसों का साग खा सकते हैं. यह आंखों की रोशनी के लिए भी सहायक है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-mustard-greens-sarson-ka-saag-health-benefits-for-immunity-winter-diet-local18-9867557.html







