Last Updated:
आज का पंचांग, 19 नवंबर 2025: आज मार्गशीर्ष की दर्श अमावस्या है. अमावस्या सुबह 09:43 ए एम से कल दोपहर तक है. दर्श अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, दान आदि करते हैं. पंचांग अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी तिथि, स्वाति नक्षत्र, शकुनि करण, सौभाग्य योग बना है. बुधवार को गणेश पूजा से कार्य सफल होंगे. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त.
आज का पंचांग, 19 नवंबर 2025: आज मार्गशीर्ष की दर्श अमावस्या, बुधवार व्रत और गणेश पूजा है. पंचांग के आधार पर आज मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी तिथि, स्वाति नक्षत्र, शकुनि करण, सौभाग्य योग, उत्तर का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. सुबह 09:43 ए एम के बाद से अमावस्या तिथि लगेगी, जो कल दोपहर तक है. ऐसे में दर्श अमावस्या आज है. दर्श अमावस्या के अवसर पर पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, दान आदि करते हैं. स्नान के बाद पितरों को जल से तर्पण दें और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार अन्न, वस्त्र, कंबल, गरम कपड़े आदि दान करें. दर्श अमावस्या पर पितर धरती पर आते हैं, ऐसे में उनके लिए तर्पण, श्राद्ध, दान आदि करने से वे प्रसन्न होते हैं. इससे पितृ दोष मिटता है. पितृ दोष निवारण के लिए उपाय दिन में 11:30 बजे से लेकी दोपहर 02:30 बजे तक किया जाता है.
आज दर्श अमावस्या के अलावा बुधवार व्रत भी है. इसमें विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से संकट और कष्ट दूर होते हैं, कार्य सफल होते हैं और जीवन में शुभता आती है. गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर होती हैं. यदि आप पर कर्ज है तो उससे मुक्ति के लिए ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें. यदि कुंडली में बुध दोष है तो आप आज गणेश जी को हरी मूंग का लड्डू अर्पित करें. गाय को हारा चारा खिलाएं या फिर किसी पंडित जी को हरे रंग के कपड़े, हरा फल, हरे फूल आदि का दान करें. कांसे के बर्तन भी दान कर सकते हैं. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है. बुध के शुभ प्रभाव से वाणी, बिजनेस आदि के क्षेत्र में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 नवंबर 2025
- आज की तिथि- चतुर्दशी – 09:43 ए एम तक, उसके बाद अमावस्या
- आज का नक्षत्र- स्वाति – 07:59 ए एम तक, फिर विशाखा
- आज का करण- शकुनि – 09:43 ए एम तक, चतुष्पाद – 11:00 पी एम तक, उसके बाद नाग
- आज का योग- सौभाग्य – 09:01 ए एम तक, फिर शोभन
- आज का पक्ष- कृष्ण
- आज का दिन- बुधवार
- चंद्र राशि- तुला – 04:14 ए एम, नवम्बर 20 तक, वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:47 ए एम
सूर्यास्त- 05:26 पी एम
चन्द्रोदय- 06:47 ए एम, नवम्बर 20
चन्द्रास्त- 04:35 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:00 ए एम से 05:54 ए एम
- अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
- विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
- अमृत काल: 01:05 ए एम, नवम्बर 20 से 02:53 ए एम, नवम्बर 20
- निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:34 ए एम, नवम्बर 20
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- लाभ-उन्नति: 06:47 ए एम से 08:07 ए एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 08:07 ए एम से 09:27 ए एम
- शुभ-उत्तम: 10:47 ए एम से 12:06 पी एम
- चर-सामान्य: 02:46 पी एम से 04:06 पी एम
- लाभ-उन्नति: 04:06 पी एम से 05:26 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- शुभ-उत्तम: 07:06 पी एम से 08:46 पी एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 08:46 पी एम से 10:27 पी एम
- चर-सामान्य: 10:27 पी एम से 12:07 ए एम, नवम्बर 20
- लाभ-उन्नति: 03:27 ए एम से 05:07 ए एम, नवम्बर 20
आज के अशुभ समय
- यमगण्ड- 08:07 ए एम से 09:27 ए एम
- गुलिक काल- 10:47 ए एम से 12:06 पी एम
- राहुकाल- 12:06 पी एम से 01:26 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:28 पी एम
- दिशाशूल- उत्तर
शिववास
श्मशान में – 09:43 ए एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें







