Wednesday, November 19, 2025
20 C
Surat

Kirti eat raw garlic for 1 month saw these 5 drastic changes। कच्चा लहसुन खाने से कीर्ति को मिले ये हेल्थ बेनिफिट्स जानें.


Last Updated:

कीर्ति ने एक महीने तक रोज खाली पेट कच्चा लहसुन खाना शुरू किया, जिसके बाद उसके शरीर में कई सकारात्मक बदलाव दिखाई दिए. उसका पाचन मजबूत हुआ, इम्यूनिटी बढ़ी, सर्दी-खांसी कम होने लगी, वजन और पेट की चर्बी में हल्की कमी आई, त्वचा ज्यादा साफ और ग्लोइंग दिखने लगी, साथ ही उसकी एनर्जी बढ़ी और दिनभर रहने वाली थकान भी लगभग खत्म हो गई.

कीर्ति ने 1 महीने तक खाया कच्चा लहसुन, शरीर में आने लगे ये 5 बदलाव, जानते हैं

कीर्ति हमेशा से अपनी हेल्थ को लेकर थोड़ी लापरवाह थी. ऑफिस का स्ट्रेस, अनियमित खान-पान और कम नींद की वजह से वह जल्दी थक जाती थी. कई बार उसे पेट में भारीपन, सूजन और कमजोरी भी महसूस होती थी. एक दिन उसकी सहेली ने उसे कच्चा लहसुन खाने के फायदे बताए और कहा कि सिर्फ एक महीना इसे आजमाकर देखो, शरीर खुद फर्क दिखा देगा. कीर्ति ने इसे एक चैलेंज की तरह लिया और रोज सुबह खाली पेट एक या दो लहसुन की कलियां खाना शुरू कर दीं. शुरू में स्वाद और तेज गंध की वजह से उसे थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह उसकी आदत बन गई. एक महीने बाद उसने अपने शरीर में ऐसे बदलाव देखे, जो उसने कभी सोचे भी नहीं थे.

पाचन पहले से ज्यादा मजबूत होने लगा
कच्चा लहसुन प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है और पाचन सिस्टम को एक्टिव करता है. कीर्ति ने महसूस किया कि एक हफ्ते के अंदर ही उसका पेट हल्का रहने लगा. पहले की तरह फुलाव, गैस और भारीपन की समस्या कम हो गई. लहसुन में मौजूद एलिसिन पाचन एंजाइम को बढ़ाता है, जिससे खाना जल्दी और बेहतर तरीके से डाइजेस्ट होता है. यही वजह थी कि उसका पेट रोज सही रहने लगा.

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ने लगी और सर्दी-खांसी कम हुई
लहसुन एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. एक महीने तक लगातार खाने से कीर्ति ने देखा कि मौसम बदलने पर भी उसे पहले जैसी सर्दी या खांसी नहीं हो रही थी. उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से काफी मजबूत हो चुकी थी. ऑफिस में कई लोग बीमार थे, पर उस पर इसका असर नहीं हुआ. यह बदलाव उसे सबसे ज्यादा महसूस हुआ.

वजन में हल्की गिरावट और पेट की चर्बी कम होने लगी
खाली पेट कच्चा लहसुन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इससे दिन भर शरीर में कैलोरी बर्निंग तेज रहती है. कीर्ति का भी यही अनुभव था. एक महीने में भले बड़ा बदलाव न दिखा हो, लेकिन उसके कमर के पास जमा हल्की चर्बी कम महसूस होने लगी. सुबह-सुबह लहसुन खाने से उसे एनर्जी भी ज्यादा मिलने लगी और वह दिनभर एक्टिव रहती थी.

त्वचा में ग्लो आने लगा और पिंपल कम हो गए
कीर्ति को अक्सर पिंपल हो जाते थे, खासकर जब खाने-पीने में गड़बड़ी हो. लेकिन लहसुन खाने के बाद उसकी स्किन साफ दिखने लगी. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर से टॉक्सिन निकालते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. इसका असर सीधे चेहरे पर दिखा यानी स्किन ज्यादा फ्रेश, ग्लोइंग और साफ दिखने लगी.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कीर्ति ने 1 महीने तक खाया कच्चा लहसुन, शरीर में आने लगे ये 5 बदलाव, जानते हैं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kirti-eat-raw-garlic-for-1-month-saw-these-5-drastic-changes-improved-digestion-and-immunity-ws-ekl-9871506.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img