Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 20 November: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतियों और सकारात्मक परिवर्तन का संकेत देता है. सूर्य, चंद्रमा, मंगल और बुध की युति से जहां एक ओर तनाव, मनोबल और पारिवारिक संबंधों में उलझनें बढ़ सकती हैं. वहीं बृहस्पति और शुक्र के प्रभाव से धार्मिक कार्यों और धन-संपत्ति में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शत्रु सक्रिय रहेंगे, पुरानी परेशानियां सिर उठा सकती हैं, लेकिन उचित उपाय जैसे शिव सहस्त्रनाम, महादेव आराधना, सुंदरकांड पाठ, एवं पीला वस्त्र दान करने से नकारात्मक प्रभाव कम होंगे. आज धैर्य, विवेक और सकारात्मक सोच आपके लिए सफलता की कुंजी रहेंगे.
दरभंगाः आज के राशिफल में जानिए कि ग्रह-नक्षत्र आपकी किस्मत के बारे में क्या संकेत दे रहे हैं. क्या आज का दिन शुभ रहेगा या फिर सावधानी बरतने की जरूरत होगी. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. कुणाल कुमार झा ने आज के ग्रह योग और उससे जुड़े प्रभावों की विस्तृत जानकारी साझा की है.
ग्रहों की युति के कारण थोड़ी कठिनाइयां
हालांकि, राहत की बात यह है कि बृहस्पति भाग्यस्थ होने से धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा और मन में शांति बनी रहेगी. शुक्र की स्थिति भी वैभव वृद्धि का संकेत दे रही है, जिससे धन या प्रतिष्ठा संबंधित कार्यों में कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज के ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है.
सूर्य: स्थान हानिकारक योग
चंद्रमा: मंगल बंधन कारक योग
बुध: हानिकारक योग
बृहस्पति: भाग्यशाली योग
शुक्र: वैभव वृद्धि योग
करें ये उपाय
डॉ. झा सलाह देते हैं कि शिव सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, महादेव की आराधना करें, सुंदरकांड या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. साथ ही पीला वस्त्र या पीत यज्ञोपवीत किसी ब्राह्मण को दान करें. इन उपायों से नकारात्मक प्रभावों में कमी आएगी और दिन के परिणाम बेहतर होंगे.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-20-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-effects-of-grah-yog-local18-ws-el-9870765.html







