Thursday, November 20, 2025
31 C
Surat

Parrot Picture Benefits। घर में तोते की फोटो के वास्तु उपाय


Vastu Upay: घर का माहौल कैसा रहेगा, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी या दिक्कतें आएंगी-इन सब पर कई बार घर की ऊर्जा काफी असर डालती है. इसी वजह से लोग घर की सजावट और चीजों को रखते समय वास्तु का खास ध्यान रखते हैं. छोटे-छोटे बदलाव भी हमारी लाइफ में बड़ा असर डाल सकते हैं. इन्हीं में से एक है घर में तोते की तस्वीर लगाना. देखने में भले यह सिर्फ एक खूबसूरत तस्वीर लगे, लेकिन वास्तु के अनुसार तोते की फोटो घर के माहौल में पॉजिटिविटी लाने का एक आसान और असरदार उपाय माना जाता है. तोता प्यार, भरोसा, खुशहाली और बढ़िया बातचीत का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि अगर इसे सही दिशा में लगाया जाए, तो रिश्तों में मिठास बढ़ती है, घर के लोगों के बीच अटूट भरोसा बनता है और आर्थिक स्थिति भी सुधरती है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि तोते की तस्वीर खास दिशा में लगाने से घर में अटका हुआ काम भी आगे बढ़ सकता है और मन में फालतू बेचैनी या तनाव भी कम होता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि तोते की सही तस्वीर चुनना और उसे सही जगह लगाना बेहद जरूरी है. वरना इसका असर कम हो जाता है और कई बार उल्टा भी पड़ सकता है. इसलिए अगर आप अपने घर में प्यार, खुशहाली और समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं, तो यह उपाय आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. बस कुछ बातें याद रखनी होंगी और फिर इसका असर धीरे-धीरे खुद महसूस होगा.

किस दिशा में लगाएं तोते की तस्वीर?
1. ड्राइंग रूम की उत्तर या पूर्व दिशा
अगर आप तोते की तस्वीर ड्राइंग रूम में लगा रही हैं, तो इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं. माना जाता है कि इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. लोग एक-दूसरे से ज्यादा खुलकर बात करते हैं और घर का माहौल हल्का और खुशमिजाज बनता है. यह दिशा रिश्तों में मिठास लाने में भी मदद करती है.

2. बेडरूम में तोते का जोड़ा
बेडरूम में तोते की तस्वीर लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. यहां अकेले तोते की बजाय तोते के जोड़े की तस्वीर रखें. इससे पार्टनर्स के बीच प्यार, भरोसा और समझ बढ़ती है, अगर रिश्ते में दूरी आ रही हो या किसी बात पर झगड़े बढ़ रहे हों, तो यह उपाय काफी असर दिखा सकता है.

3. बच्चों के रूम में उत्तर-पूर्व दिशा
अगर बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे या उनकी क्रिएटिविटि कम महसूस हो रही है, तो बच्चों के रूम में उत्तर-पूर्व दिशा में तोते की फोटो लगाएं. माना जाता है कि इससे दिमाग शांत रहता है, बच्चा नई चीजें जल्दी सीखता है और पढ़ाई पर फोकस बेहतर होता है.

तोते की तस्वीर चुनते समय क्या ध्यान रखें?
1. गुस्से वाला तोता न चुनें
अक्सर लोग फोटो सुंदर लगने पर उसे खरीद लेते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि गुस्से में दिख रहा तोता या डरा हुआ तोता घर की ऊर्जा पर बुरा असर डाल सकता है. ऐसी फोटो घर में बेचैनी और झुंझलाहट बढ़ा सकती है.

2. हमेशा रंग-बिरंगा और फ्रेश दिखने वाला डिजाइन चुनें
तोते की फोटो में अगर हरियाली दिख रही हो, तो यह और भी अच्छा माना जाता है. हरी तस्वीरें घर में ताजगी, पॉजिटिविटी और शांति बढ़ाती हैं. इसलिए कोशिश करें कि फोटो नैचुरल और खुशमिजाज दिखे.

3. घर में अंधेरा रहता हो तो हरे तोते की फोटो लगाएं
अगर आपका घर ज्यादा रोशन नहीं रहता, तो हरे रंग वाला तोता लगाना अच्छा माना जाता है. यह घर में ऊर्जा और रोशनी दोनों बढ़ाता है और माहौल हल्का बनाता है.

तोते की तस्वीर से क्या फायदे होते हैं?
-रिश्तों में प्यार और भरोसा बढ़ता है
-घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है
-बातचीत में सुधार होता है
-बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ती है
-आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है
-पुरानी अटकी चीजें आगे बढ़ती हैं
-घर का माहौल शांत और खुशहाल रहता है.

Parrot Vastu Tips
Parrot Vastu Tips
प्यार और समृद्धि के वास्तु उपाय

ध्यान रखें ये छोटी-सी बात
तोते की तस्वीर लगाने का असर तभी दिखेगा जब आप इसे एक्सपर्ट द्वारा बताई दिशा और तरीके से लगाएंगे. गलत दिशा में लगाई गई फोटो असर कम कर सकती है. इसलिए जल्दबाज़ी में किसी भी दीवार पर न लगाएं. घर में हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है, और सही जगह पर रखी गई फोटो उस ऊर्जा को मजबूत बनाती है.

Hot this week

Topics

curry leaves plant care। कड़ी पत्ते का पौधा देखभाल

Curry Leaves Plant Care: कड़ी पत्ता भारतीय रसोई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img