Thursday, November 20, 2025
25 C
Surat

Famous Hanuman temples India । भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर


Hanuman temples India: जिंदगी में कई बार ऐसा फेज आता है जब हर तरफ से मुश्किलें ही मुश्किलें नजर आती हैं. कभी करियर अटक जाता है, कभी फैमिली में तनाव बढ़ जाता है, कभी दिमाग में नेगेटिविटी भर जाती है और कभी खुद पर से भरोसा उठने लगता है. ऐसे समय में लोग हनुमान जी की शरण में जाकर एक नई उम्मीद की तलाश करते हैं. माना जाता है कि बजरंगबली सिर्फ शक्ति और साहस के देवता ही नहीं, बल्कि ऐसे भगवान हैं जो दिल से याद करने पर रास्ते की हर रुकावट को हटा देते हैं. देश में कई मशहूर हनुमान मंदिर हैं जिन्हें अलग-अलग लाइफ प्रॉब्लम्स के हिसाब से बहुत असरदार माना जाता है. कहा जाता है कि सही मंदिर में सच्चे मन से की गई प्रार्थना व्यक्ति की मुश्किलें हल कर देती है और जीवन में नई रोशनी लेकर आती है.

1. संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी – लाइफ की रुकावटें दूर करने के लिए
वाराणसी का संकट मोचन मंदिर जिंदगी में बार-बार आ रही परेशानियों से राहत के लिए बेहद फेमस है. यहां आकर भक्तों को पॉजिटिव एनर्जी और मानसिक शांति का अनुभव होता है. जब आप यहां जाएं तो बेसन के लड्डू चढ़ाएं और पूरे भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें. शाम की आरती देखना बिल्कुल मिस न करें.

2. जाखू मंदिर, शिमला – हिम्मत, नई शुरुआत और स्ट्रेंथ के लिए
शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित जाखू मंदिर में 108 फीट ऊंची लाल रंग की हनुमान प्रतिमा है. परीक्षा, नई नौकरी या करियर स्टार्ट करने से पहले लोग यहां शक्ति और कॉन्फिडेंस के लिए आते हैं. यहां फूल चढ़ाएं, घी का दिया जलाएं और थोड़ी देर शांति में बैठकर प्रार्थना करें. बंदरों से सावधान रहें.

3. महावीर मंदिर, पटना – फैमिली की खुशहाली के लिए
पटना का महावीर मंदिर घर-परिवार की समस्याओं और सुख-शांति के लिए बहुत मान्यता रखता है. यहां बच्चे की चाह रखने वाले, फैमिली वेलफेयर और प्रोटेक्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. मिठाई और तेल के दीपक चढ़ाना शुभ माना जाता है. मंगलवार और शनिवार खास दिन माने जाते हैं.

4. मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान – नेगेटिव एनर्जी और मानसिक बोझ से मुक्ति के लिए
राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी हनुमान जी के बाल स्वरूप का शक्तिशाली स्थान है. यहां अनोखे तरीके की आराधना और उपाय किए जाते हैं जो स्ट्रेस, डर, चिंता और मानसिक परेशानियों से राहत देने में माने जाते हैं. जिन लोगों को लगातार डर, घबराहट या अनचाही नेगेटिविटी महसूस होती है, वे यहां आकर हल्का महसूस करते हैं.

5. नमक्कल हनुमान मंदिर, तमिलनाडु – नशे और बुरी आदतों से छुटकारे के लिए
यह रॉक-कट मंदिर हनुमान जी के ध्यान और शक्ति के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि लत और गलत आदतों से छुटकारे के लिए हनुमान जी यहां विशेष कृपा करते हैं. लगातार जाप और ध्यान से मन मजबूत बनता है और अंदर से इच्छाशक्ति बढ़ती है.

6. कर्मनघाट हनुमान मंदिर, हैदराबाद – करियर और ऑफिस की प्रॉब्लम्स के लिए
यह मंदिर खास तौर पर करियर की रुकावटें, जॉब सिक्योरिटी और ऑफिस से जुड़े तनाव दूर करने के लिए जाना जाता है. भक्त यहां फूल चढ़ाते हैं, दीप जलाते हैं और दिल से अपनी इच्छा बोलते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां भारी भीड़ रहती है.

7. सालासर बालाजी, राजस्थान – मन्नत पूरी करने वाला शक्तिशाली स्थान
राजस्थान का सालासर बालाजी वह जगह है जहां लोग अपनी सीक्रेट विश पूरी करने आते हैं. यहां नारियल और मौली बांधकर मनोकामना मांगी जाती है और इच्छा पूरी होने पर लोग वापस आकर प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां का चूरमा प्रसाद बहुत प्रसिद्ध है.

8. हनुमान गढ़ी, अयोध्या – सुरक्षा और फैमिली प्रोटेक्शन के लिए
राम जन्मभूमि के रक्षक माने जाने वाले हनुमान गढ़ी में फैमिली संकट और सुरक्षा के लिए लोग आते हैं. कहा जाता है कि बजरंगबली यहां हर भक्त को अपने संरक्षण में लेते हैं. लाल सिंदूर, तेल का दिया और हनुमान चालीसा का पाठ यहां बहुत शुभ माना जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hanuman-8-most-miraculous-temples-for-life-problems-career-family-peace-negative-energy-relief-ws-kln-9873750.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img