Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले के लालबाग के चिंचाला क्षेत्र में भगवान राम का एक ऐसा मंदिर है, जहां संतान की मन्नत मांगने से कामना जरूर पूरी होती है. दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में अपनी मुराद लेकर आते हैं.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज भी कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनकी अपनी-अपनी कहानियां और महत्व हैं. इन्हीं में से एक बुरहानपुर जिले के लालबाग के चिंचाला क्षेत्र में करीब 120 साल पुराना भगवान श्रीराम का मंदिर (Lord Ram Temple Burhanpur) है. इस मंदिर की कहानी कुछ ऐसी है कि यहां पर जो भी भक्त संतान की मन्नत मांगता है, उसकी यह कामना जरूर पूरी होती है. इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर में सुबह-शाम भक्त दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं.
Bharat.one की टीम ने जब मंदिर समिति के अमर यादव से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह भगवान श्रीराम का प्राचीन मंदिर है. 120 साल पुराना मंदिर बताया जाता है. इस मंदिर की कहानी है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से संतान के लिए मन्नत मांगता है, उसकी संतान जरूर होती है. इस राम मंदिर में एक भक्त ने सबसे पहले यह मन्नत मांगी थी कि उसकी संतान हो जाए. जब संतान हुई, तो भक्त ने 7000 स्क्वॉयर फीट जमीन मंदिर बनाने के लिए दान में दे दी. जिसके बाद इस मंदिर ने भव्य रूप ले लिया.
दूर-दूर से आते हैं भक्त
उन्होंने आगे कहा कि आज भी राम मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. जिस भी भक्त की संतान की मन्नत पूरी होती है, वे भक्त यहां पर प्रसादी का आयोजन कराते हैं और बड़ी संख्या में भक्तों को बुलाकर प्रसादी ग्रहण करवाते हैं. हर साल यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मन्नत के लिए पहुंचते हैं और उनकी कामना जरूर पूरी होती है.
मंदिर में होते रहते हैं धार्मिक आयोजन
स्थानीय राम भक्तों ने कहा कि श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार करने में सूरज प्रसाद यादव, पन्नालाल साहू और धीरज लाल यादव का विशेष तौर पर योगदान रहा है. इनके द्वारा शुरुआत की गई थी, जिसको लेकर लगातार मंदिर में नवीनीकरण के काम होते जा रहे हैं. अभी मंदिर ने एक विशाल रूप ले लिया है और अब यहां पर अनेकों धार्मिक आयोजन होते रहते हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







