Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

डोसा जैसा नहीं… थोड़ा मोटा, थोड़ा सॉफ्ट…. ऐसे बनता है परफेक्ट उत्तपम, जानिए आसान रेसिपी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अगर आपको भी कुछ खास और गरमागरम खाने का मन हो, तो दक्षिण भारत की मशहूर डिश उत्तपम एक बेहतरीन विकल्प है. यह दिखने में भले ही पिज़्ज़ा जैसा लगे, लेकिन स्वाद, पौष्टिकता और ताजगी के मामले में कहीं आगे है. रंग-बिरंगी सब्जियों से सजा यह नाश्ता हर घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और हर उम्र के लोगों का दिल जीत लेता है. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी…

उत्तपम की शुरुआत

उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले डोसा या इडली का बैटर चाहिए होता है. यदि रेडीमेड बैटर उपलब्ध न हो, तो चावल और उड़द दाल को रातभर भिगोकर पीस लें और 8–10 घंटे के लिए खमीर उठने दें. इसके बाद स्वादानुसार थोड़ा नमक मिला दें. यही मुलायम और खमीरयुक्त बैटर स्वादिष्ट उत्तपम की असली नींव तैयार करता है.

रंगीन टॉपिंग की तैयारी

उत्तपम का असली आकर्षण उसकी रंगीन और भरपूर टॉपिंग में छिपा होता है. प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक काटकर तैयार रखें. चाहें तो इसमें गाजर और पत्ता गोभी भी मिलाई जा सकती है, जिससे उत्तपम का पोषण और रंगत दोनों बढ़ जाते हैं. यह सब्जियों का मिश्रण उत्तपम को न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी भी बना देता है.

तवे पर बनेगा स्वाद का आधार

गैस पर नॉन-स्टिक तवा गर्म करें और हल्का तेल लगाएं. अब बैटर को गोल आकार में तवे पर डालें. ध्यान रखें कि उत्तपम को डोसे की तरह पतला नहीं फैलाया जाता, बल्कि थोड़ा मोटा रखा जाता है ताकि यह नरम और फूला हुआ बने. नीचे की सतह हल्की सुनहरी होने तक इसे धीमी आंच पर पकने दें.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सब्जियां लगाएं और पकाएं

जब बैटर थोड़ा सेट हो जाए, तब ऊपर से सारी कटी हुई सब्जियां फैला दें और हल्के हाथ से दबाकर चिपका दें. किनारों पर थोड़ा तेल डालें और धीमी आंच पर ढककर पकाएं. इससे सब्जियों की हल्की कुरकुराहट और बैटर की नरमी मिलकर उत्तपम को शानदार बनावट देती है. चाहें तो ऊपर से चाट मसाला भी छिड़क सकते हैं.

परोसते ही महक से मन खुश

उत्तपम कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है. इसे नारियल की चटनी, टमाटर की चटनी या सांभर के साथ परोसें. गरमागरम उत्तपम की महक और स्वाद ऐसा होता है कि हर बाइट दिल जीत लेती है. सब्जियों के कारण यह डिश पोषण से भी भरपूर बन जाती है.

झटपट, हेल्दी और सबकी पसंद

उत्तपम न अधिक मेहनत मांगता है और न ही ज्यादा समय, इसलिए यह सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक दोनों के लिए परफेक्ट विकल्प है. बच्चे हों या बड़े हर किसी का पसंदीदा बन जाता है. अगली बार जब कुछ झटपट, स्वादिष्ट और हेल्दी बनाने का मन करे, तो उत्तपम ज़रूर ट्राई करें और अपने परिवार को स्वाद के साथ पोषण का मज़ेदार तोहफा दें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नाश्ते में क्या बनाएं? 10 मिनट में तैयार सुपर टेस्टी उत्तपम, जानें आसान रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-soft-healthy-uttapam-recipe-vegetable-topping-breakfast-know-recipe-local18-9877226.html

Hot this week

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...

Topics

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img