Last Updated:
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी का व्रत 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को रखा जाएगा. देवघर के ज्योतिषाचार्य के अनुसार यह एकादशी मोक्ष, सुख-समृद्धि और पापों से मुक्ति देती है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इसलिए इसे गीता जयंती भी कहते हैं. इस दिन व्रत रखने के साथ पितृ तर्पण भी किया जा सकता है.
देवघर: हिन्दू धर्म में हर माह दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं, जिनमें मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, और मृत्यु के पश्चात भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने इस एकादशी के बारे में विस्तार से बताया है.
मोक्षदा एकादशी 2025: तिथि और पारण
पंडित नंदकिशोर मुद्गल के अनुसार मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है.
व्रत तिथि: उदयातिथि के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत 1 दिसंबर 2025, सोमवार को रखा जाएगा.
पारण तिथि: एकादशी व्रत का पारण 2 दिसंबर 2025 को किया जाएगा.
पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि:
शुरुआत: 30 नवंबर 2025 को रात 9 बजकर 29 मिनट पर
समाप्ति: 1 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजकर 01 मिनट पर
धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व
ज्योतिषाचार्य मुद्गल ने बताया कि मोक्षदा एकादशी का महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि यह आध्यात्मिक शुद्धि और आत्मा के उद्धार का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन का ऐतिहासिक महत्व भी अद्वितीय है, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार:
गीता जयंती: इसी दिन कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इसलिए इसे गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.
पितरों का तर्पण और मोक्ष
मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु या श्री कृष्ण की पूजा आराधना करनी चाहिए. पंडित जी ने कहा कि इस दिन व्रत रखकर यदि पितरों का तर्पण किया जाता है, तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है. इससे पितरों को मोक्ष मिलता है और संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी पाप दूर होते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.







