Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

इन 3 लक्षणों से पहचानें बच्चों में मधुमेह की समस्या, एक्सपर्ट डॉक्टर ने बताई ये अहम जानकारी


Last Updated:

Health Tips: एक्सपर्ट डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने कहा कि बच्चों में टाइप वन मधुमेह लक्षण पाए जाते हैं. जिससे बच्चों को भूख नहीं लगती है. बुखार रोजाना आना हाथ पैर दर्द करना सर दर्द करना उल्टी होना ऐसे लक्षण नजर आते हैं.

जन्म से ही कुछ बच्चों में टाइप वन मधुमेह के समस्या भी रहती है. यदि आपके बच्चे में भी यह तीन तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप तुरंत उसका उपचार करवाना शुरू कर दीजिए. जिससे उसकी तबीयत नियंत्रित रह सकती है. और आप उस पर कंट्रोल का सकते हैं. एक्सपर्ट डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में टाइप वन मधुमेह लक्षण पाए जाते हैं. जिससे बच्चों को भूख नहीं लगती है. बुखार रोजाना आना हाथ पैर दर्द करना सर दर्द करना उल्टी होना ऐसे लक्षण नजर आते हैं.यदि इन में इलेक्शन नजर आ रहे हैं तो आपके बच्चे को भी टाइप वन मधुमेह की समस्याएं आप इसका उपचार करवाना शुरू कर दीजिए.

एक्सपर्ट डॉक्टर ने दी जानकारी 
जब एक्सपर्ट डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता को बचपन में शुगर होती है. उनको शुगर होना हो सकता है. बचपन से ही यदि शुगर होती है तो उसके तीन-चार कारण और लक्षण नजर आते हैं यदि आप इन लक्षणों को जान लेते हैं तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर उपचार करवाइए जिससे बच्चों की शुगर नियंत्रण में रहती है कोई दूसरी बीमारियां नहीं जकड़ सकती है.उन्हें इंसुलिन तक नहीं पहुंचाना पड़ता है.दवाई गोली से ही वह नियंत्रण में रहते हैं.आप नियमित रूप से यदि आपके बच्चों को दवाई गोली देते हैं तो शुगर पर नियंत्रण पा सकते हैं लेकिन आपको विशेष तौर से ध्यान देना होता है.

यह लक्षण आते हैं नजर 
यदि आपके यहां पर भी छोटा बच्चा है. वह बार-बार बीमार पड़ रहा है. उसे बार-बार बुखार आ रहा है खाना नहीं पचन हो रहा है सिर दर्द कर रहा है. उल्टियां हो रही है तो यह मधुमेह वन के लक्षण होते हैं जो बच्चों में पाए जाते हैं यदि यह लक्षण नजर आ रहा है तो आप तुरंत ही अस्पताल पहुंचकर उपचार करवा सकते हैं. आप यदि उपचार करवाना शुरू करेंगे. आपके बच्चे की शुगर कंट्रोल में रहेगी. जिससे कोई दूसरी बीमारियां उन्हें नहीं जकड़ेंगी.आप इस लिए विशेष तौर पर ध्यान रखिए. आपके बच्चों की तबीयत स्वस्थ रहेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बच्चों में टाइप-1 डायबिटीज़ के बढ़ते मामले, इन लक्षणों को हल्के में न लें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-three-symptoms-whether-children-also-have-diabetes-problemknow-correct-information-from-expert-doctor-local18-9880310.html

Hot this week

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img