Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

shaniwar raat ke sarso ke tel upay or totke | Astro remedies of shani dhaiya sade sati and shani antardasha | शनिवार की रात घर पर ही कर लें सरसों के तेल के आसान टोटके


Last Updated:

shaniwar Raat Ke Totke: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है और वह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. कुंडली में शनिदेव की स्थिति अच्छी होती है तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. वहीं अगर शनिदेव अशुभ स्थिति में हैं तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में शनिवार की शाम के ज्योतिष उपाय आपकी जिंदगी को बदल सकते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार शाम के उपाय…

हिंदू धर्म में शनिवार को शनि देव की पूजा का बहुत महत्व है. न्याय के देवता शनिदेव हमारे अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. अगर कोई व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, तो शनि उसे आशीर्वाद देते हैं और जीवन में सफलता दिलाते हैं. वहीं, बुरे कर्म करने वालों को शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए लोग शनिवार को खास उपाय करते हैं और उनमें सबसे असरदार सरसों के तेल का दीपक जलाना माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन उपायों के करने से ना सिर्फ शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी बल्कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव में कमी भी आती है. आइए जानते हैं शनिवार की शाम को किए जाने वाले इन खास ज्योतिष उपाय के बारे में…

शनिवार शाम करें यह उपाय – शास्त्रों के अनुसार, शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि प्रसन्न होते हैं. दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि आपका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो और दीपक जलाने के बाद सीधे घर आएं, पीछे मुड़े बिना. ऐसा करने से शनि देव की कृपा मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे न केवल शनि दोष कम होता है बल्कि अप्रत्याशित परेशानियां भी दूर होती हैं.

इस उपाय से शनि दोष से मिलती है राहत – सरसों के तेल के उपाय सिर्फ दीपक तक सीमित नहीं हैं. शनिवार के दिन घर में सरसों का तेल लगाने से भी लाभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर हल्का सा तेल लगाना, तेल में हल्दी मिलाकर दीपक जलाना या तेल का दान करना, सभी उपाय शनि की कृपा बढ़ाते हैं. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी कुंडली में शनि दोष या कमजोर शनि की स्थिति हो.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

इस उपाय से आती है सकारात्मक ऊर्जा – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर सुबह और शाम के समय पूजा करना बहुत शुभ माना गया है. इस दीपक को पीपल के पेड़ के पास, मंदिर में या अपने घर के पूजा स्थल पर जलाया जा सकता है. जब दीपक जलता है तो वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और व्यक्ति मानसिक रूप से भी हल्का महसूस करता है.

इस उपाय से शनिदेव होते हैं प्रसन्न – अगर आप शनि दोष या जीवन में लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाना और पीपल के पेड़ की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है. इसके अलावा, सरसों के तेल का दान गरीबों या मंदिर में करना भी शनि प्रसन्नता का संकेत माना जाता है. यह उपाय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

शनिवार की रात घर पर ही कर लें सरसों के तेल के आसान टोटके, हर दुख होगा दूर

Hot this week

Traditional Thai massage। थाई मसाज सबसे रिलैक्सिंग थेरेपी

Thai Massage Benefits: थाईलैंड, अपने खूबसूरत बीच, नाइट...

Topics

Traditional Thai massage। थाई मसाज सबसे रिलैक्सिंग थेरेपी

Thai Massage Benefits: थाईलैंड, अपने खूबसूरत बीच, नाइट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img