Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

गोवा विंटर ट्रिप: प्रियंका चोपड़ा के फैमिली वेकेशन टिप्स


Priyanka Chopra Goa Vacation Tips: बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल-ही में अपने व्यस्त प्रोमोशन शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर अपनी पसंदीदा जगह गोवा में फैमिली विंटर हॉलीडे बिताई. उन्होंने इस छुट्टी को एक तरह से “हीलिंग डेज़” बताया, जिसमें उन्होंने घर-परिवार के साथ समय बिताया, धूप में आराम किया, और बीच-ब्रेक को पूरी तरह एन्जॉय किया. प्रियंका ने अपनी सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत पलों की झलक दी है, जैसे कि प्राइवेट बीच पर सैर, सैंड सेशन्स, बीच से सीपियां इकट्ठा करना, और दोस्तों के साथ कैरम खेलना. इंंस्‍टाग्राम में फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: “दुनिया के मेरे सबसे पसंदीदा शहरों में से एक में बिताए कुछ हीलिंग वाले दिन… गोवा हर तरह से बेहद खास है. यहाँ की मेहमाननवाज़ी, यहाँ के लोग, यहाँ का खाना और इसकी संस्कृति में बसी अपनापन—सब कुछ इसे अनोखा बनाता है.”

क्यों गोवा में जाएँ इस विंटर में?
-विंटर में गोवा का मौसम हल्का ठंडा और बहुत सुहावना होता है.  इस मौस में बीच पर धूप-छाँव का कॉम्बिनेशन मजेदार होता है. प्रियंका और उनके परिवार ने भी यही अनुभव किया, बीच-रेज़ॉर्ट का अनुभव, शांति व प्रकृति के बीच समय बिताना. गोवा सिर्फ धूप और समुद्र नहीं है; वहाँ की मेहमान-नवाजी, भोजन, और स्थानीय संस्कृति भी छुट्टी को यादगार बनाती है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “यहाँ की मेहमाननवाज़ी से लेकर लोगों तक, और खाने तक….”

गोवा में इस तरह प्‍लान करें छुट्टियां-

रिसॉर्ट चुनें सही-
अगर आप इस विंटर में गोवा या किसी बीच डेस्टिनेशन पर छुट्टियाँ मनाने की सोच रहे हैं, तो प्रियंका चोपड़ा की तरह कुछ आसान लेकिन शानदार आइडियाज़ अपनाकर अपनी ट्रिप को बेहद खास बना सकते हैं. सबसे पहले सही रिसॉर्ट चुनना ज़रूरी है. कोशिश करें कि बीच-फेसिंग रिसॉर्ट या प्राइवेट बीच वाले होटल में ठहरें, जहाँ से आप सीधे समुद्र की आवाज़ और हवा का एहसास ले सकें. यह छुट्टी का मज़ा दोगुना कर देता है.

बीच एक्टिविटीज करें प्‍लान-
बीच एक्टिविटीज़ भी आपकी ट्रिप के सबसे खूबसूरत पलों में शामिल हो सकती हैं. सुबह की सैर, शाम की सनसेट वॉक, रेत पर बैठकर शेल्स इकट्ठा करना, या फैमिली के साथ कैरम खेलना—ये छोटे-छोटे पल आपको लंबे समय तक याद रहेंगे. इसके साथ ही गोवा का लोकल फूड और संस्कृति मिस न करें. गोआनी व्यंजन, कॉनकणी फ्लेवर और समुद्री खाना यहाँ का असली स्वाद है, जिसे ज़रूर ट्राई करना चाहिए.

ऑफ-पीक टाइम चुनें-
सही टाइमिंग का ध्यान भी ज़रूरी है. विंटर का मौसम गोवा घूमने के लिए परफेक्ट होता है, लेकिन अगर आप थोड़ा शांत माहौल चाहते हैं तो ऑफ-पीक टाइम चुनें. इससे भीड़ कम मिलेगी और आप आराम से घूम पाएंगे.

छुट्टी को फैमिली-फ्रेंडली बनाएं-
अगर आप परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो छुट्टी को फैमिली-फ्रेंडली बनाना न भूलें. बीच पर समय बिताने के बाद हल्की-फुल्की एक्टिविटीज़ करें, जैसे लोकल मार्केट घूमना, संगीत या कल्चर का अनुभव लेना. इस तरह आपकी ट्रिप और भी यादार और मजेदार बन जाएगी.

इस तरह अगर आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह विंटर में भीड़ भाड़ से दूर शांत जगह पर परिवार के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजारना चाहते हैं तो गोवा की यात्रा का प्‍लान बनाएं.(All Image Credit: Priyanka Chopra Instagram)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-goa-winter-vacation-like-priyanka-chopra-with-family-travel-tips-and-beach-activities-ws-l-9880554.html

Hot this week

Topics

Sabudana Onion Chilla Recipe। साबूदाना प्याज चीला रेसिपी

Sabudan Onion Chilla Recipe: सर्दियों में हो या...

Why Krishna Krishna is not chanted। कृष्ण-कृष्ण क्यों नहीं बोलते

Hindu Chanting Traditiong: नाम जाप को हिंदू धर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img