Saturday, November 22, 2025
26 C
Surat

weekly lucky tarot reading horoscope 24 to 30 November 2025 | Weekly Lucky Tarot Horoscope | साप्ताहिक लकी टैरो राशिफल 24 से 30 नवंबर 2025 | सूर्य, शुक्र और मंगल की युति के प्रभाव से इस सप्ताह मीन समेत 5 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू


Weekly Lucky Tarot Horoscope 24 to 30 November : नवंबर का अंतिम सप्ताह 24 से 30 नवंबर 5 टैरो राशिफल वालों के लिए बेहद कल्याणकारी रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नवंबर का अंतिम सप्ताह शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य और मंगल ग्रह विराजमान हैं. साथ ही बुध ग्रह भी तुला राशि में गोचर करेंगे तो शनि मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन से इस सप्ताह शुक्रादित्य राजयोग, लक्ष्मी नारायण राजयोग, त्रिग्रही योग समेत कई लाभकारी योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इन 5 टैरो राशिफल वालों को नवंबर के अंतिम सप्ताह में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और रोजगार, सेहत, धन समेत जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं नवंबर का अंतिम सप्ताह किन किन टैरो राशिफल वालों का भाग्योदय होगा…

वृषभ (दी हैंग्ड मैन) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, वृषभ राशि वालों के लिए नवंबर का अंतिम सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. वृषभ राशि वालों की मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. इस सप्ताह आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आ सकता है और हर चीज आपके नियंत्रण में रहेगी. इस समय पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ आपके द्वारा लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण साबित होंगे. ससुराल पक्ष में अगर कोई समस्या चल रही है तो इस सप्ताह वह दूर हो जाएगी और जीवनसाथी का हर कदम पर साथ मिलेगा. इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे. आपके जीवन में हो रहे बदलाव आपको अतीत के बोझ से मुक्त होने में मदद करेंगे.

कर्क (दी व्हील आफ फॉरच्यून) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कर्क राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. कर्क राशि वालों को इस सप्ताह किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिल सकती है, जिससे आपको कम उम्मीद थीं. आप अपने कार्यों के समय पर सफलतापूर्वक पूरा होने के लिए ईश्वर का धन्यवाद करेंगे. इस सप्ताह परिवार आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर सकता है. कर्क राशि वाले इस सप्ताह किसी नए स्थान पर संपत्ति खरीदने पर विचार कर सकते हैं और धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के नव दंपति को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. विवाह का प्रस्ताव सबकी सहमति से आगे बढ़ेगा, जिससे घर में उत्साह का माहौल बनेगा. अचानक, सब कुछ सुधरता हुआ प्रतीत होगा और चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी.

तुला (ऐस ऑफ़ वैंड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए नवंबर का अंतिम सप्ताह शानदार रहने वाला है. इस सप्ताह तुला राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी और ईश्वर की कृपा भी बनी रहेगी. आपके द्वारा बनाई गईं सभी योजनाएं सफल होंगी और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे. इस राशि के जो जातक खुद का बिजनेस करते हैं, उनको इस सप्ताह अच्छी तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह आपका जीवन नई ऊर्जा और उत्साह से भर जाएगा और कई सरकारी अधिकारियों से जान-पहचान भी बढ़ेगी. एक सोची-समझी योजना आपके लिए नए अवसर ला सकती है. परिवार के सदस्यों की तरक्की को देखकर मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपने अच्छे कर्मों का सकारात्मक फल मिलने की संभावना है.

धनु (थ्री ऑफ वैंड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, नवंबर का अंतिम सप्ताह धनु राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है. धनु राशि वालों को इस सप्ताह ऐसा लगेगा जैसे भाग्य का पहिया घूम गया है और सब कुछ बेहतर के लिए बदल रहा है. आप अपनी नौकरी के साथ-साथ किसी करीबी दोस्त के व्यवसाय में पार्टनरशिप का प्रस्ताव स्वीकार कर सकते हैं. कुछ नया शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने की भी प्रबल संभावना है. एक-दो साल में आप अपने करियर में कोई ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस सप्ताह आप पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में सभी कार्यों में बेहतर तालमेल बिठाने की स्थिति में रहेंगे. छात्रों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है.

मीन (पेज ऑफ़ स्वॉर्ड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, नवंबर का अंतिम सप्ताह मीन राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. मीन राशि वालों को इस सप्ताह अटके धन की प्राप्ति होगी और कानूनी मामलों से राहत भी मिल सकती है. नौकरी व कारोबार में इस सप्ताह आपके लिए नए रास्ते खुल रहे हैं और संचित धन में अच्छी वृद्धि होगी. यह आपकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, मानो ये अवसर आपको ईश्वर द्वारा प्रदान किए जा रहे हों. अपने सभी कार्यों में बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे और सफल भी होंगे. नए अवसरों की तलाश में आप दूसरे शहर में जाने पर विचार कर सकते हैं. परिवार में अगर कोई टेंशन चल रही है तो इस सप्ताह वह दूर हो जाएगी और माता पिता की सेहत अच्छी रहने से मानसिक खुशी भी मिलेगी.

Hot this week

instant bun dosa recipe। फ्लफी बन डोसा कैसे बनाएं

Bun Dosa Recipe: डोसा तो हमने सभी ने...

Jupiter in 7th house effects। बृहस्पति सातवें भाव फल

Jupiter In 7th House: जन्मपत्री में सातवां भाव...

Topics

instant bun dosa recipe। फ्लफी बन डोसा कैसे बनाएं

Bun Dosa Recipe: डोसा तो हमने सभी ने...

Jupiter in 7th house effects। बृहस्पति सातवें भाव फल

Jupiter In 7th House: जन्मपत्री में सातवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img