Sunday, November 23, 2025
18 C
Surat

aaj ka panchang 23 november 2025 sunday | ravivar vrat surya puja muhurat sarvartha siddhi yoga ashubh samay | आज का पंचांग, 23 नवंबर 2025 रविवार व्रत


Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 23 November 2025: आज रविवार व्रत के साथ सूर्य पूजा है. सर्वार्थ सिद्धि योग 06:50 ए एम से है, वहीं रवि योग 07:28 पी एम से बनेगा. आज मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया तिथि, मूल नक्षत्र, गर करण, धृति योग, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. सूर्य पूजा से आपको तरक्की मिलेगी. सूर्य दोष से मुक्ति के लिए माणिक्य पहन सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं दिनभर के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

ख़बरें फटाफट

पंचांग: रविवार व्रत,सूर्य पूजा से करियर में होगी उन्नति,देखें दिनभर के मुहूर्तआज का पंचांग, 23 नवंबर 2025.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 23 November 2025: आज रविवार व्रत और सूर्य पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार, आज मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया तिथि, मूल नक्षत्र, गर करण, धृति योग, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 06:50 ए एम से और रवि योग शाम में 07:28 पी एम से है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. सर्वार्थ सिद्धि योग में सूर्य देव की पूजा करें और जल से अर्घ्य दें. लोटे के जल में लाल फूल, लाल चंदन और गुड़ डाल लें. उस जल से अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें. फिर गायत्री मंत्र, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. रविवार व्रत की कथा सुनें. अंत में सूर्य देव की आरती करें. सूर्य देव की कृपा से करियर में उन्नति होगी. पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.

आप रविवार व्रत हैं तो नमक का सेवन न करें. फलाहार और जल का सेवन करें. पूजा के बाद लाल रंग के कपड़े, लाल फूल, केसर, गुड़, गेहूं, तांबा, सोना आदि का दान करें. इससे कुंडली का सूर्य दोष मिटता है. सूर्य का शुभ रत्न माणिक्य है. आप अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिषाचार्य को दिखाकर माणिक्य पहन सकते हैं. इसके शुभ प्रभाव से सूर्य का शुभ फल मिलने लगेगा. सूर्य को ठीक करने के लिए आप अपने पिता या घर के वरिष्ठ सदस्य की सेवा करें. सूर्य ग्रहों के राजा हैं, सूर्य के मजबूत होते ही आपको नौकरी में अनुकूलता प्राप्त होगी. यदि आप राजनीति में हैं तो आपका सूर्य मजबूत होना बहुत जरूरी है. सूर्य से ही व्यक्ति को उच्च पद प्राप्त होता है. आइए आज के पंचांग से जानते हैं दिनभर के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 नवंबर 2025

  • आज की तिथि- तृतीया – 07:24 पी एम तक, फिर चतुर्थी
  • आज का नक्षत्र- मूल – 07:28 पी एम तक, उसके बाद पूर्वाषाढा
  • आज का करण- गर – 07:24 पी एम तक, फिर वणिज – पूर्ण रात्रि तक
  • आज का योग- धृति – 12:09 पी एम तक, उसके बाद शूल
  • आज का पक्ष- शुक्ल
  • आज का दिन- रविवार
  • चंद्र राशि- धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:50 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 09:31 ए एम
चन्द्रास्त- 07:37 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 05:03 ए एम से 05:56 ए एम
  2. सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:50 ए एम से 07:28 पी एम
  3. अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:29 पी एम
  4. अमृत काल: 12:21 पी एम से 02:07 पी एम
  5. विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
  6. रवि योग 07:28 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 24
  7. निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से 12:35 ए एम, नवम्बर 24

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 08:09 ए एम से 09:29 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:29 ए एम से 10:48 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:48 ए एम से 12:07 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:27 पी एम से 02:46 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 05:25 पी एम से 07:06 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:06 पी एम से 08:46 पी एम
चर-सामान्य: 08:46 पी एम से 10:27 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:49 ए एम से 03:29 ए एम, नवम्बर 24
शुभ-उत्तम: 05:10 ए एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 24

आज के अशुभ समय

  • यमगण्ड- 12:07 पी एम से 01:27 पी एम
  • गुलिक काल- 02:46 पी एम से 04:05 पी एम
  • दुर्मुहूर्त- 04:00 पी एम से 04:42 पी एम
  • राहुकाल- 04:05 पी एम से 05:25 पी एम
  • दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

सभा में – 07:24 पी एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

homedharm

पंचांग: रविवार व्रत,सूर्य पूजा से करियर में होगी उन्नति,देखें दिनभर के मुहूर्त

Hot this week

सोमवार को ऐसे करें सूर्यदेव की आरती, जल चढ़ाते समय जरूर ध्यान दें ये चीज

https://www.youtube.com/watch?v=grX82HsqLCg सोमवार के दिन सूर्यदेव की आरती और अर्घ्य...

Topics

सोमवार को ऐसे करें सूर्यदेव की आरती, जल चढ़ाते समय जरूर ध्यान दें ये चीज

https://www.youtube.com/watch?v=grX82HsqLCg सोमवार के दिन सूर्यदेव की आरती और अर्घ्य...

Aaj ka Rashifal 23 November 2025 Todays Horoscope । 23 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img