Sunday, November 23, 2025
29 C
Surat

Ayodhya saint sitaramdas maharaj react on statement of Maulana Arshad Madani about indian muslim | मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बोले अयोध्या के संत- मुसलमान सड़कों पर नमाज अदा करता है, वहां सारी मस्जिदें तोड़…


Last Updated:

डेमोक्रेटिक कैंडिडेट ज़ोहरान ममदानी जब से न्यूयॉर्क का मेयर बने हैं, तब पूरे विश्व में वह चर्चा का विषय बने हुए हैं. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी यूनिवर्सिटी का कुलपति तक नहीं बन सकता.

ख़बरें फटाफट

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बोले अयोध्या के संत- सड़कों पर नमाज अदा करता हैं..

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी यूनिवर्सिटी का कुलपति तक नहीं बन सकता. उनके इस बयान पर अयोध्या के साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मदनी ने आगे कहा कि अगर कोई मुसलमान ऐसा कुछ पद प्राप्त भी कर ले तो उसका अंजाम आजम खान जैसा हो सकता है, जिसे जेल तक भेज दिया गया. साथ ही कहा कि बिना किसी वजह के देश को धार्मिक आधार पर लोगों को बांट दिया जा रहा है. मौलाना अरशद मदनी के बयान पर अयोध्या के संत ने जवाब दिया है.

‘भारत में मिली छूट किसी अन्य धर्म के लोगों को नहीं दी गई’
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर अयोध्या के संत आध्यात्मिक गुरु रामविलास वेदांती ने कहा कि लगभग सभी राज्यों में मुसलमान विधायक हैं. मुसलमान सांसद हैं, अगर उन्हें दबाया जाता, तो वे सांसद न बनते. आज जिस तरह भारत में विधायकों को छूट दी गई है, ऐसी छूट किसी अन्य धर्म के लोगों को नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मुसलमान इस देश में मदरसा खोल रहे हैं और उन मदरसों पर कभी कोई रोक नहीं लगी. मदनी गलत बोल रहे हैं. मदनी को पता नहीं है कि सामाजिक सद्भावना के लिए पीएम मोदी ने जो काम किया है, आज तक भारत के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है.

‘चीन में सारी मस्जिदें तोड़ दीं’
रामविलास वेदांती ने आगे कहा कि मदनी को देखना चाहिए कि चीन में मुसलमानों की स्थिति क्या है. वहां सारी मस्जिदें तोड़ दी गई हैं. विश्व के किसी कोने में सड़कों पर शुक्रवार के दिन इबादत नहीं होती है. भारत ही एक ऐसा देश है जहां का मुसलमान सड़कों पर नमाज अदा करता है. भारत में मुसलमानों को जितनी छूट है, उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है.

‘भारत में सभी मुसलमान आनंदपूर्वक’
वहीं, अयोध्या के सीताराम दास महाराज ने कहा कि मदनी का बयान निंदनीय है. उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. भारत में सभी मुसलमान आनंदपूर्वक रहते हैं. विदेशों में तो मस्जिदों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाता है. चीन और अमेरिका में मस्जिदों को तोड़ दिया जाता है. इस पर कोई बयान नहीं देता. कई मुसलमान भारत में मंत्री रहे हैं और आरिफ खान बिहार के गवर्नर हैं. उन्हें ये सब नहीं दिखता है. उन्होंने काला चश्मा लगा लिया है.

homedharm

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बोले अयोध्या के संत- सड़कों पर नमाज अदा करता हैं..

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img