Sunday, November 23, 2025
30 C
Surat

पुनौरा धाम में विवाह पंचमी की धूम: 24 को पूजा-मटकोर, 25 नवंबर को मनाया जाएगा भव्य विवाहोत्सव – Bihar News


Last Updated:

पुनौरा धाम में विवाह पंचमी पर श्रीसीताराम विवाह महोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही है. इस बार अयोध्या से आने वाली श्रीराम बारात यात्रा आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यहां आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है.

ख़बरें फटाफट

सीतामढ़ी. विवाह पंचमी का पर्व पूरे मिथिला में विशेष तौर पर मनाया जाता है. माता सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम से लेकर नगर के विभिन्न राम-जानकी मंदिरों तक धार्मिक उत्साह की लहर दौड़ गई है. हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीसीताराम विवाह महोत्सव को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. 24 नवंबर को पारंपरिक पूजा-मटकोर और 25 नवंबर को दिव्य विवाहोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर न्यास समितियों ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष चर्चा की गई.

श्रीराम की बारात यात्रा: आकर्षण का मुख्य केंद्र
इस बार अयोध्या से आने वाली भव्य श्रीराम बारात यात्रा आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी. इसके स्वागत के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. मंदिर समितियों ने बारात के मार्ग को सजाने, सुरक्षा-प्रबंधन सुनिश्चित करने और पारंपरिक क्रियाओं को सुंदरता देने के लिए डिटेल  प्लानिंग तैयार की है. तिलकोत्सव, हल्दी, पूजा-मटकोर और श्रीराम-विवाह जैसे सभी कार्यक्रम परंपरागत रीति-रिवाजों से संपन्न होंगे.  मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि माता जानकी की जन्मस्थली होने के कारण यह आयोजन और अधिक पावन महत्व रखता है. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं तथा नगर निगम से मंदिर परिसरों व आस-पास के इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने का अनुरोध किया गया है.

धार्मिकता और सांस्कृतिक आयोजन का संगम 
महंत कौशल किशोर दास ने कहा कि विवाह पंचमी का पर्व सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी तिथि को भगवान श्रीराम और माता जानकी का दिव्य विवाह हुआ था. उन्होंने बताया कि पुनौरा धाम में इस बार महोत्सव को परंपरा और आधुनिकता के संगम के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी है, ताकि आने वाले भक्तों को आध्यात्मिक सुख के साथ सांस्कृतिक भव्यता का भी अनुभव हो सके. महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, प्रसाद वितरण, लाइन प्रबंधन और चिकित्सा सुविधा जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

पुनौरा धाम को मिलेगी नई पहचान 
पूरे पुनौरा धाम परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा. जानकी मंदिर, सीता कुंड, सीता प्रेक्षा गृह, यात्री निवास और परिसर के अन्य भवनों को आकर्षक लाइटिंग से सजाने की तैयारी जारी है. हजारों दीपों से मंदिर क्षेत्र को जगमगाने की योजना है, जो आयोजन की दिव्यता को और बढ़ा देगा. स्थानीय कारीगरों व स्वयंसेवी संगठनों को सजावट की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि पूरा परिसर एक पारंपरिक, भव्य और आध्यात्मिक स्वरूप में नजर आए. श्रद्धालुओं का मानना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पुनौरा धाम में विवाह पंचमी का आयोजन सीतामढ़ी की सांस्कृतिक-धार्मिक पहचान को नई ऊंचाई देगा.

homelifestyle

पुनौरा धाम में विवाह पंचमी की धूम: 24 को पूजा-मटकोर, 25 नवंबर को विवाहोत्सव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-vivah-panchami-grand-celebration-shri-ram-baraat-event-at-punaura-dham-local18-ws-l-9883808.html

Hot this week

Topics

Miraculous secrets of famous temples in Delhi

Last Updated:November 23, 2025, 15:33 ISTFamous Temples In...

Ragi consumption in India। कहां सबसे ज्यादा खाई जाती है रागी

Ragi Consumption In India: आजकल हेल्दी खाने की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img