Last Updated:
New Vrindavan Dham In Kazakhstan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी समय से वायरल चल रहा है और इस वीडियो में कृष्ण भक्तों के बारे में बताया गया है. दिलचस्प बात यह है कि ये कृष्ण भक्त भारत के नहीं बल्कि एक मुस्लिम देश के हैं. इस मुस्लिम देश में लगातार कृष्ण भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है. साथ ही यहां भक्तों ने वृंदावन धाम भी बसा लिया है. आइए जानते हैं वीडियो में क्या है…
New Vrindavan Dham In Kazakhstan: सोशल मीडिया पर इस मुस्लिम से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पूरे भारत में लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. दावा किया जा रहा है कि इस मुस्लिम देश में एक जगह ऐसी भी है, जहां दूर-दूर से आए लोग सनातन धर्म और श्रीकृष्ण भक्ति को जानने के लिए जुटते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि यहां न्यू वृंदावन धाम नाम से एक छोटा-सा शहर भी बसा हुआ है, जहां कृष्ण भक्त रोजाना जुटते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. इस वीडियो में एक शख्स यह भी बता रहे हैं कि यहां एक लाईब्रेरी भी है और विदेशी लोग यहां सनातन धर्म से जुड़ी तरह-तरह किताबें को पढ़ने के लिए यहां आते हैं. दरअसल इस मुस्लिम देश का नाम कजाकिस्तान है और यहां हर दिन कृष्ण भक्त की वृद्धि हो रही है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में क्या क्या बताया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या है?
कजाकिस्तान के रहने वाले कृष्ण भक्त अलेक्जेंडर खाकीमोव ने ही यह पूरी कम्यूनिटी बनाई है. अलेक्जेंडर खाकीमोव ने भगवद गीता का भी प्रचार किया है और इन्हें अब चैतन्य चंद्रा चरण दास प्रभु जी के नाम से जाना जाता है. वीडियो में बताया है कि यहां छोटा-मोटा पूजा घर नहीं बल्कि मंदिर, गौशाला, लाइब्रेरी और भक्तों की पूरी कम्युनिटी है. यह धाम कजाकिस्तान में है, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है लेकिन वहां पर भी कृष्ण भक्ति को खूब सम्मान मिल रहा है.
सनातन धर्म की पढ़ते हैं किताबें
इस धाम में हर दिन भजन-कीर्तन किया जाता है और गायों की सेवा की जाती है. साथ ही यहां भगवद गीता सहित कई ग्रंथ रखे गए हैं, जहां लोग आध्यात्मिक जीवन जीते हैं. यह सोचकर ही अच्छा लगता है कि एक मुस्लिम देश में भी इतनी शांति से कृष्ण भक्ति का प्रचार और सेवा हो रही है. वीडियो में बताया गया है कि यहां सिर्फ भक्त ही नहीं, बल्कि कई धर्मों के लोग आते हैं और मंदिर परिसर में मौजूद एक खास लाईब्रेरी में बैठकर सनातन धर्म से जुड़ी किताबें पढ़ते हैं. लाइब्रेरी में अलग-अलग भाषाओं में धार्मिक साहित्य मौजूद होने का दावा किया जा रहा है, जिसे विदेशी युवा भी उत्सुकता से पढ़ते नजर आए.
दिल को छू लेने वाली झलक
सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि इस इलाके में कृष्ण भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यहां का वातावरण बिल्कुल शांत, आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति की छाप लिए हुए दिखता है. वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग इसे दिल को छू लेने वाली झलक बता रहे हैं क्योंकि यह दिखाता है कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्म दुनिया के हर कोने में लोगों को आकर्षित कर रहा है.
View this post on Instagram






