Thursday, November 6, 2025
21.6 C
Surat

कजरी तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं व्रत, भूलकर भी न करें 5 गलतियां, जानें किन बातों का रखें ध्यान


हाइलाइट्स

इस वर्ष कजरी तीज 22 अगस्त, गुरुवार को मनाई जा रही है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

Kajari Teej 2024 Dos Don’t : हिन्दू धर्म में जितना महत्व त्योहारों का है, उतना ही व्रत का भी है. हर महीने कई सारे व्रत आते हैं और कई व्रत ऐसे भी होते हैं, जो सालभर में सिर्फ एक बार ही आते हैं. इन्हीं में से एक है कजरी तीज, वैसे तो तीज सालभर में तीन आती हैं, जिसमें व्रत रखने के साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. लेकिन कजरी तीज को खास माना गया है. यह सावन माह के बाद यानी कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतिया तिथि को आती है. इस दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

कब मनाई जा रही कजरी तीज?
इस वर्ष कजरी तीज 22 अगस्त, गुरुवार को मनाई जा रही है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और विधि विधान से शिव-शक्ति की पूजा करती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से घर में खुशहाली आती है और संतान सुख की प्राप्ति भी होती है. आइए जानते हैं इस क्या करें और क्या ना करें.

कजरी तीज के दिन क्या करें?
1. इस दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए.
2. महिलाएं व्रत रखें और भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करें.
3. महिलाओं को मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए रुद्राक्ष की माला जरूर धारण करना चाहिए.
4. इस दिन व्रत रखने और पूजा के साथ बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें.
5. घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए व्रती महिलाओं को पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन अवश्य कराना चाहिए.

कजरी तीज के दिन क्या न करें?
1. इस दिन महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
2. कजरी तीज के दिन पति से झगड़ा और कलह-क्लेश भूल से भी ना करें.
3. इस दिन आप व्रत रख कर शिव-शक्ति की पूजा करती हैं, ऐसे में चुगली, निंदा और बुराई नहीं करना चाहिए.
4. इस दिन जो महिलाएं व्रत रख रही हैं, उन्हें झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.
5. कजरी तीज पर व्रती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए, बल्कि भजन-कीर्तन करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kajari-teej-2024-22-august-dos-and-donts-is-din-vrati-mahilayen-kya-karen-kya-na-karen-8593628.html

Hot this week

Topics

7 नवंबर 2025: वृश्चिक राशिफल, उपाय और ग्रहों का असर

दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img