Wednesday, December 10, 2025
25 C
Surat

3 राशियों का आने वाला है अच्छा टाइम! गाड़ी-घर-शोहरत, बुध गोचर से पूरी होगी हर इच्छा


Last Updated:

Ujjain News: इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहने वाला है. परिवार में कलह खत्म होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. भूमि और भवन से लाभ होगा. नई गाड़ी खरीदने की कामना पूरी हो सकती है. यात्रा से फायदा होगा.

उज्जैन. हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. ग्रहों के राजकुमार इस समय तुला राशि में विराजमान हैं. कुछ ही दिनों में बुध का प्रवेश मंगल की राशि में होने जा रहा है. वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. यह गोचर 6 दिसंबर 2025, दिन शनिवार को रात 8 बजकर 52 मिनट पर होगा. बुध के राशि परिवर्तन से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा. इनमें से तीन राशियों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इन राशियों को करियर में तरक्की मिलेगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

तुला- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर काफी शुभ रहने वाला है. परिवार में हो रहे लड़ाई-झगड़े खत्म होंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. भूमि-भवन से लाभ होगा. नई गाड़ी खरीदने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. अटके काम पूरे होंगे. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

वृश्चिक- इस राशि के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन करने से किस्मत के सितारे चमकने वाले हैं. जो लोग पारिवारिक कलह या पुराने मतभेद से परेशान हैं, सब विवाद समाप्त होने की संभावना बन रही है. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा. अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

मकर- इस राशि के जातकों को इस परिवर्तन से बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. पारिवारिक कलह या पुराने मतभेद समाप्त होने की संभावना है. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा. अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

About the Author

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homedharm

3 राशियों का आने वाला है अच्छा टाइम, हर इच्छी पूरी करेगा बुध का गोचर!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

This mandir – Jharkhand News

Last Updated:December 10, 2025, 08:22 ISTSonmer Maa Durga...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img