Monday, December 15, 2025
25 C
Surat

first picture of indresh upadhyay shipra sharma marriage see photos and videos | वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी की पहली तस्वीर देखें, 101 पंडित के साथ 3 घंटे तक चलीं रस्में


Last Updated:

Indresh Upadhyay Shipra Sharma Marriage: वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार को हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लिए. वैदिक रीति-रिवाज से हुई शादी की मुख्य रस्में करीब 3 घंटे तक चलीं. शादी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा को ढेरों बधाइयां दीं. कई भक्तों और कथा-श्रोताओं ने लिखा कि विवाह जीवन के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएं की जा रही हैं.

Indresh Upadhyay Shipra Sharma Marriage: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर रविवार को एक खास शादी का गवाह बनी, जहां वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की रहने वाली शिप्रा जीवनभर के बंधन में बंध गए. परिवार, रिश्तेदार और साधु-संतों की मौजूदगी में संपन्न हुए इस शुभ विवाह में पारंपरिक रस्में, हल्दी की खुशबू, संगीत की धुन और रिश्तों की गर्माहट साफ झलकती रही. इस विवाह में कई धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई मशहूर धार्मिक हस्तियां और बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. जयपुर का ताज आमेर होटल रोशनी और सजावट से जगमगा रहा है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा से लेकर तैयारियों तक, सब कुछ एक बड़े आयोजन की तरह किया गया है.

शादी के दौरान विनम्रता और सहजता से माहौल – वृंदावन के कथावाचक होने के नाते इंद्रेश उपाध्याय की शख्सियत आध्यात्मिकता और सरल स्वभाव के लिए जानी जाती है. शादी के दौरान भी उनकी विनम्रता और सहजता से माहौल और भी पवित्र महसूस हुआ. कई रिश्तेदारों ने बताया कि इंद्रेश बचपन से ही धार्मिक माहौल में पले-बढ़े हैं और कथा वाचन उनकी पहचान बन चुका है. हरियाणा से आईं शिप्रा अपने परिवार के साथ विवाह स्थल पहुंचीं और उनकी सादगी तथा मुस्कान ने महफिल में मौजूद हर व्यक्ति का मन मोह लिया. वरमाला के समय दोनों की मुस्कुराहट ने पूरे माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया.

सांस्कृतिक विविधता खूबसूरती से नजर आई – शादी में उत्तर भारत की सांस्कृतिक विविधता खूबसूरती से नजर आई. वृंदावन की भक्ति-रस भरी परंपरा और राजस्थान-हरियाणा की चमक-दमक, दोनों ने मिलकर पूरे आयोजन को खास बना दिया. दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए सुखद शुरुआत का आशीर्वाद दिया. शादी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा को ढेरों बधाइयां दीं. कई भक्तों और कथा-श्रोताओं ने लिखा कि विवाह जीवन के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएं की जा रही हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मुख्य रस्में करीब 3 घंटे तक चलीं – वैदिक रीति-रिवाज से हुई शादी की मुख्य रस्में करीब 3 घंटे तक चलीं और विवाह का मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था. आप देख रहे होंगे कि दूल्हे राजा के ठीक पीछे धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए हैं. अग्नि के फेरे की रस्म के दौरान देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित कई साधु-संत और सेलिब्रिटी भी मौजूद रहे. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर साथ में पहुंचे कुमार विश्वास और धीरेंद्र शास्त्री ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं.

सभी पंडितों से आशीर्वाद लिया – होटल के जयगढ़ लॉन में हुए मुख्य फंक्शन में हरिद्वार, नासिक, वृंदावन से आए 101 पंडितों ने फेरे और शादी की रस्में पूरी करवाईं. सुबह करीब 11:15 बजे इंद्रेश उपाध्याय मंडप में पहुंचे थे,उन्होंने वहां मौजूद सभी पंडितों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद दुल्हन शिप्रा शर्मा 12 बजे गोल्डन कलर की साड़ी में मंडप में पहुंची थीं. इंद्रेश उपाध्याय ने हाथ में चांदी की छड़ी लिए हुए सभी रस्में निभाईं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी की पहली तस्वीर देखें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/first-picture-of-indresh-upadhyay-shipra-sharma-marriage-see-photos-and-videos-ws-kl-9932955.html

Hot this week

garlic paratha recipe, लहसुन पराठा रेसिपी स्वाद, फायदे और बनाने का आसान तरीका

लहसुन पराठा उत्तर भारत की एक बेहद स्वादिष्ट...

tarot card horoscope today 16 December 2025 | Tuesday tarot zodiac predictions mesh to meen wealth money career and health | आज का टैरो...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल, सभी राशियों...

Rare and unique surgery done by dr manish mandal in patna igims of a 8 kg abdominal tumor – Bihar News

पटना: राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान...

Topics

garlic paratha recipe, लहसुन पराठा रेसिपी स्वाद, फायदे और बनाने का आसान तरीका

लहसुन पराठा उत्तर भारत की एक बेहद स्वादिष्ट...

Rare and unique surgery done by dr manish mandal in patna igims of a 8 kg abdominal tumor – Bihar News

पटना: राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img