Sunday, December 7, 2025
18 C
Surat

aaj ka panchang 7 december 2025 | akhuratha sankashti chaturthi muhurat ravivar vrat bhadra ashubh samay | आज का पंचांग, 7 दिसंबर 2025 अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 7 December 2025: आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, रविवार व्रत और सूर्य पूजा का दिन है. पंचांग अनुसार आज पौष कृष्ण तृतीया तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, वणिज करण, शुक्ल योग, पश्चिम का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. चतुर्थी तिथि शाम 06:24 बजे से है, चतुर्थी में ही चंद्रोदय होगा और कल का चंद्रोदय पंचमी में है, इसलिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज है. यह पौष संकष्टी चतुर्थी है, जिसमें सुबह के समय गणेश जी और रात में चंद्रमा की पूजा करते हैं. चतुर्थी तिथि में रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग कल प्रात: 04:11 से है. अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत में गणेश जी की पूजा सुबह 08:19 ए एम से लेकर दोपहर 12:13 पी एम के बीच कर सकते हैं. चतुर्थी पूजा से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा करें.

सूर्य पूजा के बाद शुभ मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना करें. दूर्वा, धूप, दीप, अक्षत्, चंदन, सिंदूर, पान, सुपारी, फल, फूल आदि से पूजा करें. तुलसी का उपयोग न करें. गणेश चालीसा का पाठ करें और अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुनें. उसके बाद गणेश जी की आरती करें. दिनभर फलाहार पर रहें और शाम को चंद्रोदय होने पर चंद्रमा की पूजा करें. पानी में कच्चा दूध, अक्षत्, फूल आदि मिलाकर चंद्र देव को अर्घ्य दें. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा करें. आपके यहां अगले दिन सूर्योदय बाद पारण होता है तो उस समय पारण कर लें. इस व्रत को करने से सभी प्रकार के कष्ट और संकट मिटते हैं, जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है. आज भद्रा सुबह में लगेगी, लेकिन इसका वास स्वर्ग में है तो कोई अशुभ प्रभाव नहीं होगा. रविवार व्रत रखने वाले लोग आज नमक न खाएं. लाल फूल, गुड़, सोना, तांबा, घी, केसर आदि का दान करेंगे तो कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. पंचांग से जानें आज के सभी शुभ मुहूर्त, अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 दिसंबर 2025

  1. आज की तिथि- तृतीया – 06:24 पी एम तक, उसके बाद चतुर्थी
  2. आज का नक्षत्र- पुनर्वसु – 04:11 ए एम, दिसम्बर 08 तक, फिर पुष्य
  3. आज का करण- वणिज – 07:50 ए एम तक, विष्टि – 06:24 पी एम तक, बव – 05:08 ए एम, दिसम्बर 08 तक, फिर बालव
  4. आज का योग- शुक्ल – 08:07 पी एम तक, उसके बाद ब्रह्म
  5. आज का पक्ष- कृष्ण
  6. आज का दिन- रविवार
  7. चंद्र राशि- मिथुन- 10:38 पी एम तक, फिर कर्क

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:01 ए एम
सूर्यास्त- 05:24 पी एम
चन्द्रोदय- 07:55 पी एम
चन्द्रास्त- 09:33 ए एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 05:12 ए एम से 06:06 ए एम
  2. अभिजीत मुहूर्त: 11:52 ए एम से 12:33 पी एम
  3. विजय मुहूर्त: 01:56 पी एम से 02:38 पी एम
  4. निशिता मुहूर्त: 11:46 पी एम से 12:40 ए एम, दिसम्बर 08
  5. अमृत काल: 01:59 ए एम, दिसम्बर 08 से 03:27 ए एम, दिसम्बर 08
  6. रवि पुष्य योग: 04:11 ए एम, दिसम्बर 08 से 07:02 ए एम, दिसम्बर 08
  7. सर्वार्थ सिद्धि योग: 04:11 ए एम, दिसम्बर 08 से 07:02 ए एम, दिसम्बर 08

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • चर-सामान्य: 08:19 ए एम से 09:37 ए एम
  • लाभ-उन्नति: 09:37 ए एम से 10:55 ए एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 10:55 ए एम से 12:13 पी एम
  • शुभ-उत्तम: 01:31 पी एम से 02:48 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ-उत्तम: 05:24 पी एम से 07:06 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 07:06 पी एम से 08:49 पी एम
  • चर-सामान्य: 08:49 पी एम से 10:31 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 01:55 ए एम से 03:37 ए एम, दिसम्बर 08
  • शुभ-उत्तम: 05:19 ए एम से 07:02 ए एम, दिसम्बर 08

आज के अशुभ समय

  1. यमगण्ड- 12:13 पी एम से 01:31 पी एम
  2. गुलिक काल- 02:48 पी एम से 04:06 पी एम
  3. दुर्मुहूर्त- 04:01 पी एम से 04:43 पी एम
  4. राहुकाल- 04:06 पी एम से 05:24 पी एम
  5. भद्रा- 07:50 ए एम से 06:24 पी एम
  6. भद्रा का वास- स्वर्ग में
  7. दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

क्रीड़ा में – 06:24 पी एम तक, उसके बाद कैलाश पर.

Hot this week

Ramayan path rules। गुटखा खाकर रामायण का पाठ करना चाहिए या नहीं

Ramayan Path Rules: रामायण का पाठ हर हिंदू...

रविवार को सुनें सूर्य देव के भजन और मंत्र, बढ़ेगी यश-कीर्ति, कार्य होंगे सफल!

https://www.youtube.com/watch?v=YctqkW3j5fM Ravivar Special Bhajan: आज रविवार का दिन भगवान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img