Last Updated:
where is city of pearls: हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी, अपने शाही इतिहास, चारमीनार और लजीज़ बिरयानी के साथ मोतियों के बेहतरीन व्यापार के लिए दुनिया भर में पहचान रखता है. यहां की सदियों पुरानी कारीगरी और उच्च क्वालिटी के मोती इसे खास बनाते हैं. इसी वजह से इस खूबसूरत शहर को “सिटी ऑफ पर्ल्स” के नाम से जाना जाता है.
भारत में कई शहर अपनी खास पहचान और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन “मोतियों का शहर” की बात आती है तो सबसे पहला नाम हैदराबाद का ही लिया जाता है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद न केवल अपने ऐतिहासिक किलों, चर्मीनार और निज़ामों की संस्कृति के लिए जानी जाती है, बल्कि यह शहर सदियों से मोतियों के व्यापार का केंद्र रहा है. यहां की गलियों और बाज़ारों में मिलने वाले मोतियों की क्वालिटी, उनकी चमक और उनकी कारीगरी देश-विदेश में मशहूर है. इसी वजह से हैदराबाद को प्रेम से “सिटी ऑफ पर्ल्स” कहा जाता है.
हैदराबाद में मोतियों का इतिहास निज़ामों के दौर से जुड़ा हुआ है. उस समय फारस, जापान और अरब देशों से बेहतरीन मोती यहां लाए जाते थे और राजघरानों की पसंद के अनुसार उन्हें यहां के निपुण कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता था. कारीगरी का स्तर इतना उच्च था कि दुनिया के कई देशों से व्यापारी मोती खरीदने हैदराबाद आते थे. आज भी पुराने हैदराबाद की गलियों में आपको मोती तराशते और डिजाइन करते कारीगर मिल जाएंगे, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं. खासकर लाड बाजार, चूड़ी बाजार, और पत्थरगट्टी क्षेत्र मोतियों की खरीदारी के लिए सबसे लोकप्रिय माने जाते हैं.
हैदराबाद में मिलने वाले मोतियों की सबसे खास बात है उनकी क्वालिटी और उनकी फिनिशिंग. यहां “बासरा मोती” काफी प्रसिद्ध हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे कीमती और दुर्लभ मोतियों में गिना जाता है. इसके अलावा “कल्चर्ड पर्ल्स”, “साउथ सी पर्ल्स” और “फ्रेशवॉटर पर्ल्स” भी यहां आसानी से उपलब्ध हैं. कारीगर बड़ी finesse के साथ इन मोतियों को नेकलेस, झुमके, चूड़ियों, ब्रेसलेट्स और अंगूठियों में पिरोते हैं, जिससे हर पीस एक कला का नमूना बन जाता है. यही वजह है कि शादी, त्योहारों या खास मौकों पर लोग हैदराबाद के मोती खरीदना शुभ मानते हैं.
हैदराबाद के मोतियों की पहचान सिर्फ भारतीय बाज़ार में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी है. कई विदेशी पर्यटक सिर्फ मोती खरीदने के लिए इस शहर का रुख करते हैं. यहां की दुकानों में आपको बजट-फ्रेंडली से लेकर हाई-एंड रॉयल पर्ल ज्वेलरी तक, हर तरह के विकल्प मिलते हैं. साथ ही, कारीगर कस्टम डिजाइन बनाने में भी माहिर हैं, यानी आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन तैयार करवा सकते हैं.
About the Author
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-where-is-city-of-pearls-in-india-best-for-bridal-jewellery-shopping-if-you-want-royal-fashion-then-must-visit-ws-ekl-9938619.html







