Tuesday, December 9, 2025
25 C
Surat

achanak dhan prapti ke totke in night | Do these special tone totke at night according to tantra shastra | दूर होंगी सभी अड़चन, मिलेगा अपार धन… रात के समय चुपचाप कर आएं ये खास टोटके, बदल जाएगा भाग्य


Last Updated:

Dhan Prapti Ke Upay: रात का समय… दिनभर की भागदौड़ के बाद जब पूरा घर शांत होता है, उसी वक्त कुछ ऐसे आसान उपाय किए जाते हैं जिनके बारे में लोग कहते हैं कि ये सौभाग्य, बरकत और सकारात्मक ऊर्जा को बेहद जल्दी आकर्षित करते हैं. माना जाता है कि रात में कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. आइए जानते हैं रात के समय किए जाने वाले उपाय के बारे में…

ख़बरें फटाफट

दूर होंगी सभी अड़चन, मिलेगा अपार धन... रात के समय चुपचाप कर आएं ये खास टोटके

Dhan Prapti Ke Upay: आपने अपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा, जो कम मेहनत किए हुए अच्छे मुकाम पर पहुंच जाते हैं. उनको समाज से अच्छा सम्मान मिलता है और धन की भी कमी का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं कुछ लोग ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार धन लेना पड़ता है. तंत्र शास्त्र में आपकी समस्याओं को कम करने के लिए कुछ विशेष उपाय या टोटके बताए गए हैं. इन उपायों को आजमाने से आपकी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है और जीवन सही दिशा की तरफ बढ़ सकता है. हालांकि इन उपायों को करते समय कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं सुख-संपत्ति और समृद्धि के लिए कौन से उपाय करने चाहिए…

इस उपाय माता लक्ष्मी का होता है आगमन
तंत्र शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी का आगमन स्वच्छ द्वार से होता है. इसलिए रात में झाड़ू लगाने के बजाय सिर्फ मुख्य दरवाजे के आसपास की सफाई कर दें. वहीं सुबह के समय हर दिन पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चौखट और हर जगह छिड़क दें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है और नेगेटिविटी दूर रहती है. साथ ही माता लक्ष्मी का आगमन होता है.

इस उपाय से दूर होते हैं दोष
रात में मुख्य द्वार पर घी या तिल के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. रात के समय मेन गेट पर दीपक जलाने से किस्मत की रुकी चाल सक्रिय होने लगती है और वास्तु दोष भी दूर होता है. ऐसा करने से घर में सौभाग्य का प्रवाह बढ़ता है और धन की ऊर्जा मजबूत होती है. साथ ही परिवार में चल रहीं टेंशन भी दूर होती है और आपसी प्रेम मजबूत होता है.

इस उपाय से बना रहता है धन का प्रवाह
धन रुकावट का एक कारण अव्यवस्थित पर्स भी माना जाता है. लोग कहते हैं कि सप्ताह में एक बार रात के समय पर्स से फालतू पर्चियां, पुराने बिल और बेकार चीजें हटाना धन के प्रवाह को संतुलित करता है. इसलिए पर्स में कभी भी फालतू की चीजें रखने से बचें और पैसे संभालकर अच्छे से रखें. फटा हुआ पर्स धन प्रवाह में बाधक बनता है.

इस उपाय धन-धान्य की नहीं होती कमी
परंपराओं में माना जाता है कि किचन में रातभर साफ चावल का एक कटोरा रखने से घर की समृद्धि बढ़ती है. इन चावल को अगले दिन पक्षियों को डाल देना शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और जो भी दोष होते हैं, वह दूर हो जाते हैं. इसलिए आप इस उपाय को आजमा सकते हैं.

इस उपाय से बनता है बिगड़ा भाग्य
आसपास अगर सूना कुंआ है तो उसके पास रात के समय एक दीपक अवश्य जलाएं. ऐसा करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और अचानक धन की प्राप्ति होती है. लेकिन ध्यान रखें कि दीपक जलाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है. ऐसा करने से आपके सभी कार्य आसानी से बन जाएंगे और नौकरी व कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.

इस उपाय से घर का माहौल रहता है अच्छा
नमक को नेगेटिव ऊर्जा खींचने वाला तत्व माना जाता है. कमरे में एक कटोरी नमक रखने से माहौल हल्का और शांत महसूस होता है, लोग कहते हैं कि इससे भाग्य में बाधाएं कम होती हैं. साथ ही फूलों की सुगंध वातावरण को शांत करती है और घर में सौभाग्य का वातावरण बनाती है. माना जाता है कि फ्रेश फ्लोरल एनर्जी जीवन में खुशियां खींचती है.

homedharm

दूर होंगी सभी अड़चन, मिलेगा अपार धन… रात के समय चुपचाप कर आएं ये खास टोटके

Hot this week

Homemade coconut biscuit recipe। होममेड कोकोनट बिस्किट रेसिपी

Coconut Biscuit Recipe : चाय के साथ कुछ...

Topics

अमरूद में ज्यादा प्रोटीन: पीला या हरा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

अमरूद सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फल है, जो...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img