Last Updated:
Jamui Best Picnic Spot Kukurjham Dam : बिहार में जमुई जिले का कुकरझप डैम जंगलों के बीच स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. यह जमुई का बेस्ट पिकनिक स्पाट बन गया है.

बरहट प्रखंड का कुकरझप डैम जंगलों से गिरा है. जंगल और पहाड़ियों के बीच बना यह डैम अपने सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां खास करके सर्दियों के मौसम में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यह डैम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसकी सुंदरता देखते ही बनती है.

कुकुरझप डैम आज से कुछ साल पहले तक काफी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता था. यहां सुरक्षा के लिहाज से लोग आना नहीं चाहते थे और यह डैम लोगों की पहुंच से काफी दूर था, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति बदली और यह डैम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता चला गया.

जब से यहां से नक्सलवाद पर लगाम लगा है. यह डैम लोगों की पसंद में शामिल हो गया है. नक्सलियों का साया हटने के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने फिरने जाते हैं. ऐसे तो यह डैम प्राकृतिक रूप से भी काफी खूबसूरत है, और यहां की हरी-भरी वादियां, यहां के पहाड़ जंगल और यहां का वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है, लेकिन इन दिनों एक पुलिस पदाधिकारी के प्रयास ने यहां के माहौल को बदलकर रख दिया है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

दरअसल बरहट थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कुमार संजीव ने यहां कुछ ऐसा किया है. जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. कुमार संजीव ने अपने व्यक्तिगत खर्चे से इस डैम के पास एक पिकनिक स्पॉट का निर्माण कराया है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और यहां लोग फोटो खिंचवाने आते हैं.

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने इस डैम के एक किनारे पर एक फोटो स्पॉट बनाया है. उन्होंने उस इलाके को रंग-बिरंगे लाइटों से सजवा दिया है. बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई हैं तथा इस पूरे जगह को उन्होंने अच्छे तरीके से सजा दिया है. इसके बाद अब यहां लोग आते हैं तथा फोटो खिंचवाते हैं. कुकुरझप डैम सर्दियों के मौसम में लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jamui-best-new-picnic-spot-at-kukarjhap-dam-changing-the-atmosphere-bihar-tourist-place-local18-ws-l-9939395.html







