Thursday, December 11, 2025
23 C
Surat

रात में कोशिशों के बाद भी नहीं आती नींद? आज से ही पीना शुरू करें इस छोटे फल का जूस, दूर हो जाएगी अनिद्रा!


Last Updated:

Cherry Juice Benefits for Sleeping: यह सच है कि सेहतमंद रहने के लिए खानपान ही नहीं, अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. इसलिए एक्सपर्ट सात से आठ घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं. टुडे डॉट कॉम की रिसर्च के अनुसार एक फल का जूस इस परेशानी को आसानी से दूर कर सकता है-

रात में कोशिशों के बाद भी नहीं आती नींद? पीना शुरू करें इस छोटे फल का का जूसअच्छी नींद के लिए पीएं इस फल का जूस. (Canva)

Cherry Juice Benefits for Sleeping: यह सच है कि सेहतमंद रहने के लिए खानपान ही नहीं, अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. इसलिए एक्सपर्ट सात से आठ घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं. लेकिन, आज के दौर की लाइफस्टाइल में रात को नींद न आने की दिक्कत बेहद आम हो गई है. इसके चलते सेहत पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. रात में नींद न आने की एक बड़ी वजह आजकल की तनावपूर्ण दिनचर्या और गलत खानपान भी है. लेकिन अनिद्रा की इस दिक्कत को दूर करने में खट्टी चेरी का जूस अच्छी भूमिका निभा सकता है.

दरअसल, कई लोगों में स्ट्रेस और गलत लाइफस्टाइल के चलते रात को पूरी और गहरी नींद नहीं आती है. यही धीरे-धीरे अनिद्रा की वजह बन जाती है. इसके चलते आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगे उपचार लेते हैं. लेकिन, रोज चेरी के जूस का सेवन भी आपकी अनिद्रा की परेशानी को दूर कर सकता है.

अच्छी नींद के लिए चेरी कैसे फायदेमंद

टुडे डॉट कॉम की रिपोर्ट में छपी एक रिसर्च के अनुसार, शोध में दावा किया गया है कि लम्बी और गहरी नींद के लिए चेरी का जूस फायदेमंद है. बता दें कि, खट्टी चेरी में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है जो एक अमीनो एसिड है. ट्रिप्टोफैन मेलाटोनिन के उत्पादन में मदद करता है. मेलाटोनिन एक हार्मोन है जो नींद व जागने के चक्र को मैनेज करता है. ट्रिप्टोफैन चेरी के सिवा भी कई खाद्य पदार्थों और सप्लीमेंट डाइट में पाया जाता है.

रिसर्च में क्या है दावा

चेरी का जूस पीने से अनिद्रा की दिक्कत ही दूर नहीं होती है. इससे अच्छी और गहरी नींद लेने का समय भी बढ़ता है. इसको प्रूव करने के लिए एक रिसर्च की गयी, जिसमें ऐसे कई लोगों को शामिल किया गया जो अनिद्रा की परेशानी से जूझ रहे थे. इन सभी लोगों को सोने से पहले चेरी का जूस पीने को दिया गया था. जिसकी वजह से ये लोग अच्छी, गहरी और लम्बी नींद ले सके और उनकी नींद न आने की दिक्कत दूर हुई. इस वजह से शोधकर्ताओं ने माना कि अनिद्रा की दिक्कत को दूर करने में चेरी का जूस पीना फायदेमंद है.

चेरी के जूस के ये भी फायदे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेरी का जूस केवल अनिद्रा की दिक्कत को ही दूर नहीं करता है. बल्कि चेरी का जूस सूजन से लड़ने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी काफी मदद करता है. यही नहीं, इसे स्वस्थ लोग भी पी सकते हैं. इसलिए इसको आप निश्चिंत होकर पी सकते हैं.

About the Author

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

homelifestyle

रात में कोशिशों के बाद भी नहीं आती नींद? पीना शुरू करें इस छोटे फल का का जूस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cherry-juice-helps-with-insomnia-and-improves-sleep-claims-research-ws-kl-9938976.html

Hot this week

Topics

Palak vade ki sabji – Jharkhand News

Last Updated:December 11, 2025, 09:45 ISTPalak Vada Sabzi...

दिल्ली: पीर रतन नाथ मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई, भक्तों में रोष

नई दिल्ली:  दिल्ली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर इस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img