Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने भगवान शिवजी की पूजा-आराधना विधि-विधान से करते हैं. सुख-शांति, समृद्धि, मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखते हैं. पूजा में आरती करते हैं, भजन गाते हैं, लेकिन क्या कभी शिव महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं? नहीं करते हैं तो जरूर करें, क्योंकि ये बेहद ही शुभ फलदायी होते हैं. इन्हें जपने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. शिव महामृत्युंजय मंत्र भगवान को समर्पित बेहद ही शक्तिशाली मंत्र है. इसे जपने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी, लंबी उम्र और मोक्ष की प्राप्ति होगी. मानसिक शांति मिलती है. आप भी आज पूजा करते समय इस मंत्र का जाप जरूर करें. जाप करें तो रुद्राक्ष माला का इस्तेमाल करें. दोपहर 12 बजे के बाद इस मंत्र का जाप न करें.
सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार







