Wednesday, December 10, 2025
21 C
Surat

राहु की महादशा में भी चमक सकती किस्मत, रंक से राजा बन जाते लोग, बस गांठ बांध लें ये आसान उपाय – Jharkhand News


Last Updated:

राहु की 16 साल तक चलने वाली महादशा भ्रम, तनाव और असफलता लाती है. जिससे सही फैसले लेना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, यदि आप सिर्फ कुछ उपाय कर लें, तो इसी महादशा में आप अकल्पनीय सफलता प्राप्त कर सकते हैं और जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने इस संबंध में विस्तार से बताया है.

रांची: राहु की महादशा में अक्सर लोगों की हालत खराब हो जाती है. दिमाग में इतना कन्फ्यूजन, जिंदगी में इतनी उलझन, रिश्ते में इतना तनाव, हर तरफ फैलियर देखने को मिलती है. क्योंकि, राहु इल्यूजन क्रिएट करता है. यानी भ्रम की स्थिति बनाता है और इस स्थिति में आप कभी कोई सही फैसला नहीं ले पाते.

रांची के जाने-माने ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं, राहु की महादशा सबसे बेकार महादशा के तौर पर जानी जाती है. यह चलती भी बहुत लंबी 16 साल तक है. आप समझ सकते हैं 16 साल में लोगों की जिंदगी तहस हो जाती है. लेकिन अगर आप सिर्फ यह दो कम कर लें तो यकीन मानिए इसी महादशा में आप वह चीज प्राप्त कर सकते, जो आपने सपने में नहीं सोचा होगा.

राहु क्या करता है?
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, सबसे पहले आप यह समझिये की आखिर राहु का काम क्या है. राहु का काम है आपके दिमाग में भ्रम फैलाना. आपको इस दशा में सिगरेट, शराब पीने वाले लोग ज्यादा अच्छे लगेंगेब्लै, क मनी ज्यादा अट्रैक्ट करेगी और आप इसको जस्टिफाई भी करेंगे.

कहने का मतलब है हर गलत काम आपको सही लगने लगेगा और आपके पास उसका तर्क भी होगा कि यह क्यों सही है. व्यक्ति गलत काम और गलत संगत में चला जाता है. राहु जितनी जल्दी ऊपर चढ़ाता है उतनी जल्दी नीचे भी गिराता है. कुछ ही सालों में व्यक्ति नीचे गिरता है और ऐसा गिरता है कि उठना मुश्किल हो जाता है.

इन उपायों से मिलेगी राहत
राहु को कंट्रोल करने का सबसे बढ़िया तरीका है मेडिटेशन, अनुलोम विलोम और प्राणायाम. ये चीजें अगर आप कर लिए, तो यकीन मानिए किसी भी भ्रम में आप नहीं फसेंगे. आपका दिमाग एकदम क्लियर रहेगा. इस दौरान अगर आप क्लेरिटी के साथ कोई भी काम करेंगे तो आपको गजब की तरक्की देखने को मिलेगी. ऐसी तरक्की जो सपने में भी नहीं सोची हो.

आप इस समय मेडिटेशन का एकदम हाथ पकड़ कर रखिए. हर दिन आधा घंटा आंख बंद करके बैठिए, ध्यान नहीं लगे तो भी आंख बंद करके बैठिए. योग के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पी लीजिए. राहु को कंट्रोल करने का यही तरीका है. एक चीज और है अगर आप काले कुत्ते को रोटी खिला पाए तो और भी बढ़िया है. अपने घर के वॉशरूम और बेडरूम को एकदम साफ सुथरा रखें. इतना ही कर लीजिए और फिर देखिए आप रंक से राजा भी बन सकते हैं.

About the Author

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

homeastro

राहु की महादशा में भी चमक सकती किस्मत, रंक से राजा बन जाते लोग, जानें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-remedies-for-brighten-your-luck-during-rahu-mahadasha-local18-ws-kl-9940093.html

Hot this week

Besan Sooji Cheela will not stick to tawa trick, बेसन सूजी चीला बनाने की टिप्स और परफेक्ट रेसिपी जानें.

बेसन–सूजी का चीला झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है,...

द्रोणपुष्पी के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ जानें आयुर्वेदिक उपयोग.

नागौर. द्रोणपुष्पी आयुर्वेद में एक अत्यंत गुणकारी औषधीय...

Topics

Besan Sooji Cheela will not stick to tawa trick, बेसन सूजी चीला बनाने की टिप्स और परफेक्ट रेसिपी जानें.

बेसन–सूजी का चीला झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है,...

द्रोणपुष्पी के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ जानें आयुर्वेदिक उपयोग.

नागौर. द्रोणपुष्पी आयुर्वेद में एक अत्यंत गुणकारी औषधीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img