Wednesday, December 10, 2025
21 C
Surat

बोकारो में खास है यह पिकनिक स्पॉट! पानी और हरियाली के बीच, शहर से नजदीक, यादगार होगा नया साल – Jharkhand News


Last Updated:

बोकारो का गरगा डैम नए साल के जश्न और पिकनिक के लिए एक लोकप्रिय स्थल है. यह शांत वातावरण, हरियाली और विशाल जलाशय के लिए प्रसिद्ध है. जहां दिसंबर से ही पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो जाता है. यहां प्रवासी पक्षियों का आगमन और लोहे के गेट से गिरता पानी प्रमुख आकर्षण हैं, जो प्रकृति प्रेमियों को सुकून देते हैं.

बोकारोः नए साल 2026 का जश्न मनाने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बोकारो जिले में बालीडीह के सामने स्थित गरगा डैम शहर के सबसे नजदीक और सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्थलों में से एक हैं. जहां दिसंबर महीने से ही पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो जाता है. यहां शांत वातावरण, प्रकृति की मनमोहक वादियां और विशाल जलाशय की खूबसूरती आने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करती है.

गरगा डैम की खूबसूरती बहुत ही मनमोहक है. यहां आने वाले पर्यटक शहर की भागदौड़ और शोर शराबा से दूर शांति और सुकून का एहसास ले सकते हैं. चारों ओर फैली हरियाली, खुले आसमान के नीचे विशाल जलाशय और पानी की लहरें मन को बेहद सुकून देती है. यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में यहां पर्यटकों का खूब जमावड़ा देखने को मिलता है.

प्रवासी पक्षियों का आगमन
वहीं प्रवासी पक्षियों का आगमन भी इस स्थल को सबसे अलग बनाता है. जहां सिर्फ पानी में ही नहीं, बल्कि आसपास जंगलों में मंडराते रंग-बिरंगे पक्षी आपका दिन बना देंगे. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान बेहद खास है.

इसके अलावा गरगा डैम वनभोज के लिए भी एक बेहतरीन जगह मानी जाती है. लोग परिवार और दोस्तों के स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाते हैं. नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और पूरे दिन मोज मस्ती कर न्यू ईयर को यादगार बनाते हैं.

गरगा डैम का सबसे प्रमुख आकर्षण लोहे का बड़ा (गेट) है. जहां से गिरता हुआ पानी एक शानदार दृश्य बनाता है और पानी की धार चट्टानों से टकराकर मनमोहक नजारे पेश करती है यही वजह है कि यहां लोग खूब फोटो और सेल्फी लेते हैं.

वहीं, गरगा डैम पर घूमने आई रिंकू देवी ने बताया कि गरगा डैम एक बेहद शांत, साफ-सुथरा और फैमिली वालों के लिए बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. शहर के पास होने के कारण यहां पहुंचना आसान  है और लोग आराम से दिनभर प्रकृति के बीच समय बिता सकते हैं.

गरगा डैम तक पहुंचना बेहद आसान
नेशनल हाईवे-23 पर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से बाईं ओर मुड़कर कुछ ही मिनटों में यहां पहुंचा जा सकता है. सड़क अच्छी है और वाहन से यहां आने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. गूगल मैप लिंक https://maps.app.goo.gl/kdsnszSXoGPiUgTu9?g_st=ac

About the Author

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

homelifestyle

बोकारो में खास है यह पिकनिक स्पॉट! पानी और हरियाली के बीच, शहर से नजदीक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-garga-dam-top-new-year-2026-picnic-spot-in-bokaro-jharkhand-local18-ws-kl-9940242.html

Hot this week

tarot card horoscope today 11 december 2025 | thursday tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career health wealth money | आज का टैरो...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img