सर्दियों, गर्मी या बारिश, किसी भी मौसम में अगर चेहरे पर अचानक बहुत सारे दाने निकलने लगें तो यह सिर्फ स्किन प्रॉब्लम नहीं होती, बल्कि शरीर के अंदर किसी असंतुलन का संकेत भी हो सकता है. पिम्पल अक्सर तब बढ़ जाते हैं जब शरीर में पानी की कमी हो, हार्मोन गड़बड़ हों या पेट साफ न हो. ऐसे में बहुत लोग महंगी क्रीम, फेस वॉश या दवाओं का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन सबसे पहले जरूरत होती है शरीर को अंदर से ठीक करने की. इसलिए जब चेहरे पर बार-बार दाने निकलें, तो सबसे पहले एक चीज अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें- ज्यादा पानी पीना. इसके अलावा नारियल पानी को डाइट में जरूर शामिल करें. यह स्किन को अंदर से साफ करता है, टॉक्सिन बाहर निकालता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है.
नारियल पानी में पोटैशियम, विटामिन C, इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर का पानी बैलेंस करते हैं और स्किन की हीलिंग तेजी से बढ़ाते हैं. अगर पिम्पल पेट की गर्मी, कब्ज या ऑयली स्किन के कारण निकल रहे हों तो नारियल पानी रोज सुबह खाली पेट पीना बेहद फायदेमंद है. यह न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि शरीर से अतिरिक्त गर्मी निकालकर दानों और लालपन को भी कम करता है. कई डर्मेटोलॉजिस्ट भी सलाह देते हैं कि जिन लोगों की स्किन बार-बार खराब होती है, उन्हें दिन में कम से कम एक बार नारियल पानी जरूर पीना चाहिए ताकि शरीर का डिटॉक्स नैचुरली होता रहे.
लेकिन सिर्फ नारियल पानी पीना ही काफी नहीं है. अगर आप कुछ गलतियां रोज कर रहे हैं, तो पिम्पल ठीक होने के बजाय और बढ़ते जाते हैं. सबसे आम गलती है- बार-बार चेहरे को छूना. जब भी हम हाथ से पिम्पल को दबाते या खरोंचते हैं, तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया फैलकर नए दाने बनाने लगते हैं. दूसरी गलती है ज्यादा ऑयली या मसालेदार खाना खाना. इससे शरीर में हीट बढ़ती है और पिम्पल ट्रिगर हो जाते हैं. तीसरी बड़ी गलती है- कम पानी पीना. स्किन को साफ और हाइड्रेट रखने के लिए रोज कम से कम 8 गिलास पानी पीना जरूरी है, वरना ड्राईनेस और ऑयल का इंबैलेंस पिम्पल बढ़ा देता है.
बहुत लोग सोचते हैं कि पसीना आने पर बार-बार फेस वॉश करने से स्किन साफ रहेगी, लेकिन यह भी एक गलतफहमी है. अधिक फेस वॉश स्किन का नैचुरल ऑयल हटा देता है, जिससे स्किन और ज्यादा ऑयल बनाने लगती है और पिम्पल बढ़ जाते हैं. इसके अलावा, रात में मेकअप उतारना भूल जाना भी एक बहुत बड़ी गलती है. मेकअप के कण पोर्स में जमा होकर बैक्टीरिया बनाते हैं और इससे दाने तेजी से फैलते हैं. इसलिए रात की स्किन केयर रूटीन हमेशा फॉलो करें और हल्के नॉन कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें.
अगर चेहरे पर लगातार दाने निकल रहे हों, तो सबसे पहले अपनी डाइट और रूटीन को ठीक करें. नारियल पानी को कम से कम 10–15 दिनों तक रोज पिएं और ऊपर बताई गई गलतियों से बचें. इससे स्किन अंदर से साफ होगी और पिम्पल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे. अगर दाने लंबे समय से ठीक नहीं हो रहे हैं, दर्द कर रहे हैं या मवाद बन रहा है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर मिलें. सही देखभाल और छोटे बदलाव आपकी स्किन को दोबारा साफ, हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-get-pimple-free-glowing-skin-with-coconut-water-and-proper-diet-ws-ekl-9941348.html







