Monday, December 8, 2025
25 C
Surat

Daily lucky tarot reading horoscope 9 December 2025 | Daily Lucky Tarot Horoscope | दैनिक लकी टैरो राशिफल 9 दिसंबर 2025 | साल की अंतिम 9 तारीख को शुभ योग का गजब संयोग, कुंभ समेत 5 राशियों की खुशी व संपत्ति में होगा इजाफा और मिलेंगे कई सरप्राइज


Daily Lucky Tarot Horoscope 9 December : कल साल 2025 की अंतिम 9 तारीख और दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगल देव को समर्पित है. 9 दिसंबर को भी चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में रहने वाले हैं और उत्तर दिशा की तरफ दिशा शूल लगने वाला है. कल सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और इंद्र योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. 8 दिसंबर को ब्रह्म योग, इंद्र योग और सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे आज के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. शुभ योग का लाभ 9 दिसंबर को 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों को मिलने वाला है. इन टैरो कार्ड्स वालों को नौकरी व कारोबार में जमकर लाभ होगा और परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम भी हो सकता है. आइए जानते हैं साल की अंतिम 9 तारीख का दिन इन टैरो कार्ड्स राशिफल वालों के लिए कैसा रहेगा…

वृषभ (जजमेन्ट) का टैरो राशिफल (Taurus Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, 9 तारीख का दिन वृषभ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. कल वृषभ राशि वालों की मुलाकात किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से हो सकती है. यह व्यक्ति आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान में आपका मार्गदर्शन कर सकता है. अपनी क्षमताओं और शक्ति का उपयोग बिजनेस में रचनात्मकता लाने के लिए कर पाने की स्थिति में होंगे, इससे आपको करियर में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है. अगर ससुराल पक्ष में कोई समस्या चल रही है तो वह हनुमानजी की कृपा से दूर हो जाएगी और सभी का आपको पूरा साथ मिलेगा. अगर आप करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो कल आपको कई अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं.

कर्क (फाइव ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल (Cancer Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, 9 तारीख का दिन कर्क राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. कर्क राशि वालों के मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और हनुमानजी की कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा. अगर कल कोई बाधा आती है, तो उसका तुरंत समाधान किया जा सकता है और किसी धार्मिक स्थान पर जाने का मौका भी मिल सकता है. अगर आप लंबे समय से नई नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको जल्द ही एक अच्छी नौकरी मिल सकती है. आपको पिताजी या अपने जैसे किसी व्यक्ति के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिल सकता है. आने वाला समय आपके लिए अनुकूल होगा और आपको इस बात का पूरा विश्वास है. आपके जीवन में नकारात्मकता पैदा करने वाले रिश्ते और परिस्थितियां जल्द ही समाप्त हो सकती हैं.

सिंह (जजमेन्ट) का टैरो राशिफल (Leo Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, 9 तारीख का दिन सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. सिंह राशि वालों पर हनुमानजी की कृपा रहेगी और मंगलवार का व्रत भी करेंगे. पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में कल आपकी जीतने की इच्छा प्रबल रहेगी और आप हार को आसानी से स्वीकार नहीं करते इसलिए मेहनत से भी पीछे नहीं हटते. हनुमानजी की कृपा से सिंह राशि वालों के अंदर साहस में वृद्धि होगी, जिससे जरूरी निर्णय आसानी से ले पाएंगे. किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में छात्रों को महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है, जिससे आपके परिवार का नाम ऊंचा होंगे. सिंह राशि वालों के सामने अच्छे अवसर सामने आ सकते हैं और जीवनसाथी के साथ न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी करेंगे.

वृश्चिक (दी चैरियट) का टैरो राशिफल (Scorpio Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, 9 तारीख का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. वृश्चिक राशि वालों की कल अचानक से किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप पुरानी यादों का ताजा करेंगे. आपके खर्चे कम होंगे और धन प्राप्ति के मार्ग भी मिलेंगे. लव लाइफ वालों के लिए कल का दिन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि परिजनों की तरफ से आपके रिलेशन को मंजूरी मिल सकती है, जिससे मन में काफी खुशी रहेगी. 9 दिसंबर को सकारात्मक लक्ष्यों के साथ की गई यात्राएं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगी और कई महत्वपूर्ण लोगों से जान-पहचान भी बढ़ेगी. सफलता पाने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर (फाइव ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, 9 तारीख का दिन मकर राशि वालों को एक के बाद एक कई सरप्राइज मिलेंगे. मकर राशि वालों की कल हनुमानजी की कृपा से मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और नौकरी व कारोबार में जमकर लाभ भी होगा. आपका आत्मविश्वास आपको कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी शक्ति प्रदान करता है. इसी ऊर्जा और मनोबल के साथ, आप कुछ नया शुरू करने की चाहत के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आने वाले संघर्षों का सामना करने का समय आ गया है और आप निश्चित रूप से उन्हें अपने पक्ष में मोड़ने में सक्षम होंगे. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो हनुमानजी की कृपा से आपको अच्छा लाभ होगा.

Hot this week

Topics

Jamshedpur Anil Ji three dal pakode win hearts in Bistupur

Last Updated:December 08, 2025, 18:29 ISTJamshedpur Famous Pakora:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img