Last Updated:
Suji Grill Burger एक हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक है, जिसमें सूजी बन्स और सब्जियों वाली टिक्की का इस्तेमाल होता है. यह बच्चों और बड़ों के लिए पौष्टिक विकल्प है.
अगर आप बर्गर खाने के शौकीन हैं लेकिन बाजार के बर्गर में मौजूद मैदा, ऑयल और प्रिज़र्वेटिव से बचना चाहते हैं, तो सूजी से बना हेल्दी Suji Grill Burger एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह हल्का, क्रिस्पी और बेहद स्वादिष्ट बनता है. इसके बन्स सूजी से तैयार होते हैं और टिक्की में ढेर सारी सब्ज़ियां इस्तेमाल की जाती हैं, जिससे यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए पौष्टिक स्नैक बन जाता है. आइए भरत किचन की आसान रेसिपी step-by-step जान लेते हैं.
सामग्री
सबसे पहले सूजी बन्स के लिए
2 टेबलस्पून ऑयल
1 टीस्पून जीरा
2 कप पानी
1 टीस्पून नमक
1 कप सूजी
टिक्की के लिए
2 टेबलस्पून ऑयल
1/2 कप पोहा
1/2 टीस्पून जीरा
1 प्याज बारीक कटा
1/4 कप मटर
1/4 कप कॉर्न
1 टमाटर बारीक कटा
3–4 उबले आलू
1/2 टीस्पून हल्दी
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून नमक
1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1 टीस्पून अमचूर पाउडर
1/2 टीस्पून गरम मसाला
बारीक कटी हरी धनिया
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-suji-grill-burger-recipe-healthy-crispy-and-tasty-snack-revealed-ws-l-9945898.html







