सर्दियों में बथुआ (Chenopodium album) एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. आइए जानें इसके फायदे और इससे बनने वाली कुछ लोकप्रिय खाने की रेसिपीज नीचे बताई गई हैं, जिससे आप आसानी से जान सकते हैं, कि आप इससे क्या-क्या बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
रेसिपीज़:
बथुआ खाने के फायदे
पाचन शक्ति बढ़ाए
बथुआ में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो कब्ज को दूर करने और पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है.
विटामिन और मिनरल्स का खजाना
इसमें विटामिन A, C, और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा को स्वस्थ रखने और खून की कमी दूर करने में सहायक हैं.
डिटॉक्सिफिकेशन
बथुआ शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है. यह लिवर को स्वस्थ रखने के लिए भी अच्छा माना जाता है.
हड्डियों के लिए फायदेमंद
इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
वजन घटाने में सहायक
कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर होने के कारण यह वजन नियंत्रित करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है.
बथुआ से बनने वाली रेसिपीज़
बथुआ का पराठा
बथुआ को उबालकर पीस लें और गेहूं के आटे में मिलाकर पराठे बनाएं. दही या अचार के साथ परोसें.
बथुआ रायता
उबले हुए बथुआ को बारीक काटकर दही में मिलाएं. नमक, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च डालकर स्वादिष्ट रायता तैयार करें.
बथुआ साग
सरसों के साग के साथ बथुआ मिलाकर पकाएं. इसमें अदरक, लहसुन और मसाले डालकर लाजवाब साग तैयार करें.
बथुआ की दाल
उबले हुए बथुआ को अरहर या मूंग दाल में मिलाकर तड़का लगाएं. यह प्रोटीन और आयरन से भरपूर डिश है.
बथुआ का सूप
बथुआ को उबालकर ब्लेंड करें और इसमें मसाले डालकर हेल्दी सूप बनाएं. सर्दियों में यह शरीर को गर्म रखता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-eating-bathua-in-winter-season-know-what-recipes-you-can-make-with-it-ws-eln-9947428.html







