Wednesday, December 10, 2025
31 C
Surat

mulank 6 yearly horoscope 2026 new year | new year numerology prediction number 6 lottery ank jyotish career love life | नए साल 2026 में मूलांक 6 वालों के लिए सरकारी नौकरी का योग, पढ़ें वर्षिक अंक ज्योतिष


New Year 2026 Horoscope Mulank 6: नया साल 2026 लोगों के लिए कई नई उम्मीदें लेकर आने वाला है. अंक ज्योतिष के वार्षिक राशिफल की सीरीज में आज हम आपको बताने वाले हैं मूलांक 6 वालों के बारे में. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है, उनको मूलांक 6 होता है. नए साल 2026 में मूलांक 6 वालों की लॉटरी लगेगी या फिर वे खस्ता हाल ही रहेंगे. उनका करियर, लव लाइफ, हेल्थ, आर्थिक स्थिति, निवेश की क्या ​स्थिति रहेगी? आइए जानते हैं मूलांक 6 का वार्षिक राशिफल.

मूलांक 6 का नया साल

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र को भौतिक सुख, सुविधाओं, लव लाइफ, रोमांस, ग्लैमर, कला, फैशन आदि से जोड़कर देखा जाता है. नए साल 2026 में अंक 6 है, जो शुक्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है. नया साल आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा. नए साल में आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह बहुत अनुकूल वर्ष होगा, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. आप को नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वह भी अच्छा चलेगा और मुनाफा कमाने में सफल होंगे.

सरकारी नौकरी में पाएंगे सफलता

आप जो काम 2025 में पूरा नहीं कर पाए, उसे 2026 में पूरा कर सकते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको नए साल में सफलता प्राप्त होगी. वहीं जो लोग सरकार से जुड़े काम करते हैं, उन लोगों को भी नए साल में मुनाफा होगा. जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, उन लोगों को लाभ होगा. लेकिन आपको दूसरों की सलाहों पर निवेश से बचना चाहिए, वरना आपका पैसा डूब सकता है. खुद पर भरोसा करके काम करेंगे तो लाभ होगा.

नए साल में विदेश यात्रा का योग

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 वालों का विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. साल 2026 में आपको विदेश में रहने, नौकरी या बिजनेस करने का योग बन रहा है. जो आप वर्षों से सपना देख रहे थे, वह इस नए साल में पूरा होता दिख रहा है.

कोर्ट केस में होगी जीत

नया साल मूलांक 6 वालों को विवादों से मुक्ति दिलाने का होगा. यदि आप पर कोई कोट केस चल रहा है तो आप नए साल में सही योजना बनाकर काम करेंगे, तो अपको सफलता प्राप्त होगी. कोर्ट केस में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. राहु और केतु का उपाय करने से आपको विवादों में राहत मिलेगी.

विवाहेत्तर संबंधों का होगा खुलासा

जो लोग शादीशुदा हैं और घरवाली के रहते हुए बाहरवाली से चक्कर चला रहे हैं, उन लोगों का नए साल में खुलासा होगा. वे लोग नए साल में रंगे हाथों पकड़े जा सकते हैं. इससे उनके वैवाहिक जीवन में तनाव होना तय है. आपके लिए यही सुझाव है कि आप सुधर जाएं.

खानपान पर रखना होगा नियंत्रण

मूलांक 6 वालों को नए साल में अपने खानपान की आदतों में सुधार करने की जरूरत है. जंक फूड, मसालेदार खाना, अधिक तेल और घी वाला खाना, मिठाई आदि पसंद है और बहुत खाते हैं तो आपको कंट्रोल करना होगा, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं. साथ ही ऐसा खानपान आपके वजन को तेजी से बढ़ा सकता है. संयमित भोजन करें और नियमित तौर पर योग, ध्यान, व्यायाम आदि करें. नए साल में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

मूलांक 6 वाले साल 2026 में क्या न करें

  1. सबसे बड़ी बात है कि मूलांक 6 वालों को नए साल में आलस्य से दूर रहना है. आलस्य की वजह से आपके काम अटक जाते हैं. इस पर आपको विजय पानी है.
  2. नए साल में मूलांक 6 वालों को अपने पिछले अनुभवों से सीख लेकर आगे बढ़ना है. 2025 में की गई गलतियों को दोहराते रहेंगे, तो फिर सफलता मिलनी मुश्किल है. नए रिजल्ट के लिए आपको नए प्रयास करने होंगे. आप सोच रहे हों कि जो काम पहले कर रहे थे, वही करते रहेंगे, तो फिर उससे कोई चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
  3. नए साल में आपको साफ और स्पष्ट बातचीत करनी है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो किसी के साथ आपका विवाद हो सकता है. रिश्तों में गलतफमी और अनबन हो सकती है. आपको नए साल में विवादों से दूर रहना चाहिए.
  4. मूलांक 6 वाले कोई भी काम गुरुवार के दिन न करें. नए साल में सफलता के लिए सफेद, क्रीम कलर के कपड़े पहनें.

Hot this week

saturn 5th house – शनि पाचवें भाव में क्यों देता है देरी और जिम्मेदारी

Saturn In 5th House: ज्योतिष में पांचवां भाव...

गाजर का हलवा: गर्म या ठंडा खाना सेहत के लिए क्या फायदेमंद?

गाजर में विटामिन A, बीटा-कैरोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स...

Topics

गाजर का हलवा: गर्म या ठंडा खाना सेहत के लिए क्या फायदेमंद?

गाजर में विटामिन A, बीटा-कैरोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img