Wednesday, December 10, 2025
32 C
Surat

सर्दियों में फ्रिज या फ्रीजर में धनिया कैसे रखें ताज़ा? ये टिप्स काम आएंगे, लंबे समय तक रहे ताज़ा – Uttar Pradesh News


Last Updated:

सर्दियों में हरी धनिया जल्दी सूख जाती है और उसका रंग, खुशबू और ताजगी जल्दी कम हो जाती है. इसे लंबे समय तक ताज़ा रखने के लिए कुछ आसान और प्रभावी तरीके अपनाए जा सकते हैं, जिससे धनिया अपनी पौष्टिकता, रंग और स्वाद बनाए रखे. आइए जानें ठंड में धनिया को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के ये आसान नुस्खे.

ठंड में हरि धनियां को लेकर न हो परेशान बस अपनाए यह तरीका

सर्दियों में हरी धनिया जल्दी सूख जाती है, इसलिए इसे धोकर अच्छी तरह सुखाना सबसे जरूरी है. पूरी तरह सूखने के बाद धनिया को पेपर टॉवल में लपेटकर एयरटाइट डिब्बे में रखें. यह तरीका नमी को कम करता है और धनिया लंबे समय तक ताज़ा रहती है. फ्रिज के वेजिटेबल बॉक्स में रखने पर यह 10–12 दिन तक सुरक्षित रह सकती है.

एक हफ्ते बाद भी आपका धनिया हरा बना रह सकता है।

अगर धनिया जल्दी काली पड़ जाती है तो उसे हल्की नमी के साथ कपड़े में लपेटकर रखना सबसे अच्छा उपाय है. धोने के बाद पूरी तरह सुखाएं और साफ कॉटन कपड़े में ढीले से बांधकर डिब्बे में रखें. फिर इसे फ्रिज में स्टोर करें. इस तकनीक से पत्तियां मुरझाती नहीं हैं और ठंड में भी लगभग एक हफ्ते तक ताज़ा बनी रहती हैं.

अगर आप धनियां को सही ढंग से फ्रिज में रखते हैं तो वह सुरक्षित बना रहेगा।

जो लोग धनिया को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं, वे फ्रीजर तकनीक अपना सकते हैं. धनिया को बारीक काटकर छोटे एयरटाइट पाउच में भरें और फ्रीजर में स्टोर करें. इससे इसकी खुशबू और रंग दोनों बने रहते हैं और यह 1–2 महीने तक इस्तेमाल योग्य रहती है. ठंड के मौसम में यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका माना जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

अगर आप भी आसान तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो खराब हुए पत्तियों को तोड़ दे।

धनिया को जड़ सहित खरीदें और उसकी जड़ों को पानी से भरे गिलास या जार में रखें. ऊपर से पत्तियों को ढीला कवर कर दें. यह तरीका बिल्कुल फूल रखने जैसा है, जिसमें धनिया अपनी नमी खुद बनाए रखती है. इसे फ्रिज में रखने पर यह 10–15 दिन तक मुरझाती नहीं है. ठंड में धनिया को ताज़ा रखने का यह एक प्राकृतिक और आसान उपाय है.

धनियां की खुशबू उसके स्वाद को बढ़ाता है

धनिया को हल्का सा पीसकर उसमें थोड़ा सा खाने वाला तेल मिलाएं और छोटे कांच के जार में भरकर फ्रिज में रखें. यह तरीका धनिया का रंग, खुशबू और स्वाद तीनों को लंबे समय तक बनाए रखता है. सर्दियों में यह मिश्रण 20–25 दिन तक ताज़ा रहता है और सब्जियों या चटनी में तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. यह घरेलू उपाय बेहद लोकप्रिय है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

धनिया जल्दी सूख जाती है? अपनाएं ये 5 आसान नुस्खे, लंबे समय तक फ्रेश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-hari-dhaniya-taza-rakhne-ke-tips-coriander-benefits-how-to-grow-hara-dhaniya-at-home-local18-9946892.html

Hot this week

Topics

सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद शकरकंद चाट रेसिपी

सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potato) कई तरह से...

Vastu tips for financial problems। जायफल के उपाय से पाएं आर्थिक लाभ

Nutmeg Remedy For Loan Issues : आर्थिक परेशानियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img