Sharpunkha Miraculous Benefits: शरपुंखा (Tephrosia purpurea) एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. जिसे शरीर की कई बीमारियों का रामबाण माना जाता है. पुराने समय में इसका उपयोग लिवर और तिल्ली की सूजन, पाचन, बुखार, त्वचा रोग और रक्त शुद्धि के लिए किया जाता था. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. हर्ष बताते है कि इसकी पत्ती तीर की तरह टूटती है, इसलिए इसका नाम शरपुंखा पड़ा. लिवर या स्प्लीन बढ़ने की स्थिति, जो अक्सर मलेरिया व डेंगू में देखी जाती है. इसके पत्तों का स्वरस दो-दो चम्मच दिन में तीन बार लेने से तेजी से लाभ मिलता है. बच्चों को 2.5 से 5 ml और बड़ों को 20–30 ml मात्रा दी जा सकती है. चूर्ण 5 से 15 ग्राम तक दिया जाता है. इसका अधिक सेवन भी नुकसान नहीं करता. इसलिए यह आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/health-from-liver-and-spleen-inflammation-to-skin-diseases-sharpunkha-is-the-solution-to-every-problem-local18-9948533.html








