Thursday, December 11, 2025
31 C
Surat

repeated kitchen item fall। रसोई में चीजें क्यों गिरती हैं बार-बार


Vastu Tips For Kitchen: क्या आपने कभी महसूस किया है कि किचन में एक ही सामान बार-बार गिर जाता है? पहली बार ऐसा होना सामान्य हो सकता है, लेकिन अगर यह बार-बार होता है तो यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि वास्तु दोष का संकेत भी हो सकता है. घर में कुछ चीजें सही जगह पर न होने या ऊर्जा के असंतुलन की वजह से भी ऐसा होता है. रसोई घर सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं है, बल्कि यह परिवार की सेहत, खुशहाली और धन से भी जुड़ा होता है, अगर किचन में बार-बार सामान गिर रहा है, तो यह अन्नपूर्णा और ग्रहों की स्थिति का संकेत दे सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में चीजों का बार-बार गिरना अशुभ माना जाता है और इससे परिवार की समृद्धि प्रभावित हो सकती है. कभी-कभी यह संकेत आर्थिक परेशानियों, पारिवारिक कलह या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी हो सकता है. इस आर्टिकल में हम किचन में अक्सर गिरने वाले सामान जैसे नमक, सरसों का तेल, दूध और पका हुआ खाना, उनके प्रभाव और आसान उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से. यह जानकारी न केवल वास्तु दोष को समझने में मदद करेगी बल्कि परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि भी बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

नमक का बार-बार गिरना
नमक को ज्योतिष में शुक्र और चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है, अगर किचन में बार-बार नमक गिर रहा है, तो यह संकेत है कि इन ग्रहों की स्थिति कमजोर हो रही है. इसका असर धन, सौभाग्य और पारिवारिक शांति पर पड़ सकता है.

Vastu tips for kitchen,

उपाय:
नमक का दान करना शुभ माना जाता है. इसे किसी व्यक्ति को सीधे हाथ से देने की बजाय प्लेट या किसी टेबल पर रखकर दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और अशुभ प्रभाव कम होता है.

सरसों का तेल का गिरना
सरसों का तेल शनि देव से जुड़ा माना जाता है. बार-बार तेल का गिरना शनि से संबंधित समस्याओं का संकेत दे सकता है. इसका प्रभाव परिवार की मान-सम्मान या धन पर पड़ सकता है.

Vastu tips for kitchen,

उपाय:
शनिवार के दिन शनि देव को तेल अर्पित करें. इससे शनि के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और घर में संतुलन बना रहता है.

दूध का गिरना
दूध को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है, अगर बार-बार दूध गिर रहा है, तो यह चंद्रमा की कमजोर स्थिति का संकेत है. इसका असर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि पर पड़ सकता है.

Vastu tips for kitchen,

उपाय:
दूध को शिव जी को चढ़ाएं और गाय को उचित भोजन दें. ध्यान रखें कि भोजन से गाय को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख-शांति बढ़ती है.

पका हुआ खाना गिरना
अगर रोटी, चावल या अन्य पका हुआ खाना बार-बार गिर रहा है, तो इसे गंभीर वास्तु दोष माना जाता है. यह दरिद्रता और अन्नपूर्णा का अपमान दर्शाता है.

Vastu tips for kitchen,

उपाय:
मंदिर में प्रसाद बांटें और जरूरतमंदों को भोजन करवाएं. इससे न केवल घर में खुशहाली आती है बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलते हैं.

ध्यान रखने वाली बात
काम करते हुए हाथ फिसलना सामान्य है, लेकिन बार-बार एक ही तरह की चीज का गिरना वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. इसलिए किचन में वस्तुओं की सही जगह, ऊर्जा का संतुलन और ग्रहों की स्थिति का ध्यान रखना जरूरी है.

Hot this week

Best partner for life path 3। भाग्यांक 3 वालों के लिए कौन है परफेक्ट जीवनसाथी

Numerlogoy 3 Compatibility: शादी और जीवनसाथी का चुनाव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img