Saturday, December 13, 2025
22 C
Surat

IRCTC exclusive Goa Air Tour Package: IRCTC दे रहा सस्ता टूर पैकेज, क्रिसमस में घूमें गोवा


Last Updated:


Irctc Goa Tour Package: दिसंबर में गोवा जाने का मन है लेकिन फ्लाइट टिकट देखकर ही प्लान कैंसिल कर दे रहे हैं, तो IRCTC का वाइब्रेंट गोवा टूर पैकेज आपके लिए है. इसे आप www.irctctourism.com पर बुक कर सकते हैं.  ये पैकेज 3 नाइट और 4 डेज का है. इसमें आपको क्या-क्या और कितने मिलेगा आइए जानते हैं.

वाइब्रेंट गोवा टूर पैकेज- IRCTC के स्पेशल गोवा एयर टूर पैकेज नॉर्थ और साउथ गोवा के नजारों को समेटने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे आप बीच लवर हों, या नए-नए कल्चर को जानने के शौकीन हो ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. ये टूर 25 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे आप गोवा में स्थित 500 साल पुराने चर्च सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी का क्रिसमस सेलिब्रेशन भी देख सकते हैं.

फ्लाइट शेड्यूल- गोवा के लिए 25 दिसंबर को दिल्ली से 10:50 पर फ्लाइट शेड्यूल है, जो आपको 13:30 पर गोवा पहुंचाएगी.  ये बुकिंग आपकी एयर इंडिया के कंफर्टिंग क्लास में होगी.

  3 नाइट और 4 डेज ट्रिप- 3 नाइट और 4 डेज के इस ट्रिप में आपको नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. जिसमें आप बीच से लेकर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज डेस्टिनेशन घूमेंगे.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पैकेज की कीमत- अकेले पैकेज लेने पर प्रति व्यक्ति शुल्क- Rs 52,720/. यदि आप दो लोग हैं तो यही शुल्क प्रति व्यक्ति Rs 39,260/- और तीन लोगों के होने पर 36,700 प्रति व्यक्ति शुल्क है.  यदि साथ में आपका 5-11 का ट्रेवल कर रहा है तो इसके लिए Rs 30,410/- प्रति व्यक्ति और  इससे छोटे बच्चों के लिए आपको 25,670 देना होगा.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?- IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको एयर इंडिया एयरलाइंस में आने जाने का टिकट (दिल्ली – गोवा – दिल्ली), घूमने के लिए शेयरिंग ट्रैवलर, 3 रात ठहरने के लिए होटल. 3 नाश्ते और 3 डिनर. ध्यान रखें लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसके अलावा आपके साथ आपके बेहतर ट्रिप के लिए IRCTC का एक कर्मचारी साथ रहेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गोवा का प्लान नहीं होगा कैंसिल! इस सीजन में भी IRCTC दे रहा सस्ता टूर पैकेज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-irctc-exclusive-goa-air-tour-package-vibrant-goa-by-air-india-christmas-celebrate-at-oldest-church-in-goa-ws-l-9952632.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img