Saturday, December 13, 2025
24 C
Surat

muzaffarpur 5 hanuman temples that change Luck


Last Updated:

Muzaffarpur 5 Hanuman Temples change Luck: मुजफ्फरपुर में प्रसिद्ध पांच हनुमान मंदिर हैं. यहां पर दर्शन करने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. मान्यता है कि यहां पर आशीर्वाद लेने से विधायक से लेकर ऑफिसर तक लोग बने हैं. यह भगवानपुर गोलंबर, कलमबाग चौक, मधुबनी फोरलेन, गोबरसही और ग्यासपुर के हनुमान मंदिर हैं. ये अपनी चमत्कारी मान्यताओं, भक्तिमय वातावरण और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं मान्यता.

।

भगवानपुर गोलंबर का यह हनुमान मंदिर शहर के सबसे पुराने और लोकप्रिय मंदिरों में है. मान्यता है कि यहा मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा करने से संकट दूर होते हैं. कहा जाता है कि जो भक्त पहली बार यहां माथा टेकता है, उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है. त्योहारों और विशेष अवसरों पर यहां भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं. हाल ही में मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ने भी मन्नत मांगी थी. बाद में उनकी प्रचंड जीत हुई. जिसके बाद उन्होंने एक क्विंटल लड्डू चढ़ाया था.

।

यह मंदिर अपने चमत्कारी प्रसाद और मनोकामना पूर्ति की अनोखी मान्यता के लिए जाना जाता है. लोगों का विश्वास है कि कलमबाग चौक हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाने से रुके हुए कार्य बन जाते हैं. मंदिर का वातावरण हमेशा भक्तिमय रहता है और सुबह-शाम की आरती बेहद मनमोहक होती है. यहां दूर दूर से लोग पूजा करने आते हैं. लोगों का ऐसा मान्यता है कि जो भी पढ़ने लिखने और व्यवसाय करने वाले लोग हैं, उनका काम नहीं बन रहा है. पढ़ने में मन नहीं लग रहा है. वह यहां अगर नियमित दर्शन और पूजा करते है तो उनकी सारी समस्या खत्म हो जाती हैं.

।

जिले के मुजफ्फरपुर हाजीपुर बाईपास स्थित मधुबनी फोरलेन के समीप यह पंचमुखी हनुमान मंदिर अपनी अनोखी आकृति के लिए प्रसिद्ध है. पांच मुखों वाले स्वरूप के दर्शन करने से बुरी शक्तियाँ दूर होती हैं. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. दूर-दूर से लोग यहां विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को पूजा के लिए आते हैं. कहा जाता है कि यहां लाल रंग के कपड़ा में नारियल बांध कर मन्नत मांगने से पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही भोजपत्र पर अपने मनोकामना को लिख भगवान के पास अर्जी भी लगाई जाती हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

।

गोबरसही का यह हनुमान मंदिर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होते हुए भी पूरी तरह चमत्कारी माना जाता है. भक्तों की मान्यता है कि यहां किए गए संकल्प फलदायी होते हैं. यह मंदिर परीक्षा, नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है. आस-पास के गांवों के लोग हर मंगलवार यहां भोग और पूजा करने पहुंचते हैं.

।

ग्यासपुर का यह प्राचीन हनुमान मंदिर अपनी आध्यात्मिक शक्ति और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि यहां हनुमान जी की विशेष कृपा दृष्टि रहती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए यह मंदिर अत्यंत प्रभावी माना जाता है. श्रावण और चैत्र महीनों में यहाँ विशेष श्रद्धालु भीड़ उमड़ती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

MLA से लेकर ऑफिसर तक! मुजफ्फरपुर के 5 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, दर्शन से बदला लक

Hot this week

Delhi National Street Food Festival showcased flavors from across the country

दिल्लीः दिल्ली में आयोजित नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल...

Topics

Delhi National Street Food Festival showcased flavors from across the country

दिल्लीः दिल्ली में आयोजित नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img