Last Updated:
Winter Beauty Tips: ठंड में मॉइस्चराइजर स्किन के लिए दवा की तरह काम करता है. चेहरा धोने के 30 सेकंड के अंदर मॉइस्चराइज़र लगा लें. हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, शीया बटर या सेरामाइड्स वाला क्रीम सबसे अच्छा रहता है.

ठंड में ठंडी हवा, कम नमी और गरम पानी से नहाने की वजह से त्वचा जल्दी ड्राई होने लगती है. चेहरा रूखा, खिंचाव वाला और बेजान दिखने लगता है, लेकिन अगर आप रोजाना कुछ आसान स्किन केयर स्टेप्स फॉलो कर लें, तो ठंड में भी स्किन नरम, हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है, तो चलिए ठंड में ड्राई स्किन को ग्लोइंग रखने के 5 आसान स्टेप्स जानते हैं.

ठंड में हार्श फेसवॉश या साबुन स्किन की नेचुरल नमी खींच लेते हैं. इसलिए मॉइस्चराइजिंग क्लींजर या क्रीम बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें. दिन में कम से कम 2 बार से ज्यादा चेहरा ना धोएं. चेहरे को रबड़ की तरह जोर से न रगड़ें, इससे स्किन और ड्राई हो सकती है.

ड्राई स्किन में डेड स्किन जमा होने से चेहरा रूखा दिखता है. इसलिए हफ्ते में 1-2 बार हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें. चीनी, दही, ओट्स या बेसन जैसी माइल्ड नेचुरल चीजों से भी स्किन को धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं. ध्यान रहे ओवर-स्क्रबिंग स्किन को और नुकसान पहुंचा सकती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

ठंड में मॉइस्चराइजर स्किन के लिए दवा की तरह काम करता है. चेहरा धोने के 30 सेकंड के अंदर मॉइस्चराइज़र लगा लें. हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, शीया बटर या सेरामाइड्स वाला क्रीम सबसे अच्छा रहता है. दिन में कम से कम 2-3 बार क्रीम लगाएं, खासकर रात को थोड़ा भारी क्रीम इस्तेमाल करें.

ठंड में धूप कम होने के बावजूद यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. रोजाना घर से बाहर निकलने से पहले एसपीएफ 30 या उससे ऊपर वाला सनस्क्रीन लगाएं. अगर लंबे समय बाहर रहें, तो हर 3 घंटे बाद री-अप्लाई करें. सनस्क्रीन स्किन को टैनिंग, ड्राइनेस और एजिंग से बचाता है.

सिर्फ ऊपर से क्रीम लगाने से ही काम नहीं चलता, शरीर में पानी की कमी भी ड्राइनेस बढ़ाती है. दिनभर 8-10 ग्लास पानी जरूर पिएं. नारियल पानी, सूप, गर्म पानी और हर्बल टी से भी हाइड्रेशन मिलता है. खाना में फल, सब्जियां और ओमेगा-3 वाली चीजें शामिल करें. जैसे बादाम, अखरोट, अलसी के बीज, एवोकाडो.

बहुत ज्यादा गरम पानी से फेस वॉश ना करें. रात में लिप बाम और अंडर-आई क्रीम जरूर लगाएं. कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सोते समय सिल्क या साटन पिलो कवर यूज़ करें, इससे स्किन फ्रिक्शन कम होता है.

ठंड में स्किन को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज्ड रखना मुश्किल नहीं है. बस ये 5 स्टेप्स जैसे क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, मॉइस्चराइजिंग, सनस्क्रीन और हाइड्रेशन को रोजाना फॉलो करें. कुछ ही दिनों में आपका चेहरा ड्राइनेस से राहत पाकर नैचुरल ग्लो से भर उठेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-how-to-avoid-dry-skin-in-winter-top-5-skincare-tips-for-winter-to-keep-your-skin-moisturized-and-glowing-local18-9955125.html







