Mulank 8 New Year Horoscope 2026: नया साल 2026 ग्रहों के राजा सूर्य का होने वाला है क्योंकि अंक ज्योतिष के अनुसार 2026 का कुल योग 1 आता है, इसके स्वामी ग्रह सूर्य हैं. सूर्य पिता हैं और शनि देव उनके पुत्र हैं. शनि का अंक 8 है. जो लोग किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 8 होता है. सूर्य और शनि में बनती नहीं है, पिता और पुत्र होते हुए भी दोनों में शत्रुता का भाव है. ऐसे में नया साल 2026 मूलांक 8 वालों के लिए कैसा होगा? नए साल में मूलांक 8 वालों को संकटों से मुक्ति मिलेगी या फिर उनकी सेहत खराब होगी? आइए जानते हैं नए साल के लिए मूलांक 8 की भविष्यवाणी.
मूलांक 8 के लिए कैसा रहेगा नया साल?
नया साल मूलांक 8 वालों के लिए चुनौतिपूर्ण होने वाला है. कुछ चीजें आपके लिए सुखदायी नहीं होंगी. हालांकि मूलांक 8 वाले के देवता शनि महाराज हैं, इसलिए वे लोग अपने कठिन परिश्रम से विषम परिस्थितियों में भी सफलता की राह खोज निकालते हैं. नए साल में मूलांक 8 वालों को सावधानी से काम लेना होगा.
परीक्षाओं में मिलेगी बड़ी सफलता
जो लोग शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े हुए हैं, उन लोगों को अपने काम और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. लापरवाही करने पर आपको सफलता मिलनी मुश्किल है. नया साल आप से कठिन परिश्रम कराने वाला है. विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह सकता है क्योंकि आपकी राह में कई समस्याएं आ सकती हैं. हालांकि नए साल में आप परीक्षाओं में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. अपनी राह से न भटकें.
नववर्ष में नया काम न करें तो अच्छा
अगर आपको कोई नया काम करना है, नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो इस साल टाल देने में ही भलाई है. अगर आपके पास कोई दूसरा विकल्प ही नहीं है तो उस स्थिति में ही अपने प्लान पर आगे बढ़ें. लेकिन एक बात याद रख लें, आपको सफलता के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना होगा. आसानी से काम नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: नए साल में मूलांक 5 वालों की होगी लव मैरिज या टूट जाएगा प्रेम संबंध? अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा आपका नववर्ष
करियर में रहें सावधान!
मूलांक 8 वाले लोग नए साल में अपने करियर को लेकर सतर्क रहें. इस साल आपको अपने बॉस से नाराजगी या असहयोग का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सलाह है कि आप अपना काम ईमानदारी और पूरी लगन से करें. किसी बात पर असहमति हो तो उसे उचित तरीके से सामने रखें, वाद विवाद बिल्कुल भी न करें. विवाद आपके लिए ठीक नहीं है. सरकार या सरकारी काम में अड़चनें आ सकती हैं.
बढ़ेगी पद-प्रतिष्ठा, शादी का योग
हालांकि नया साल मूलांक 8 के लिए कठिन हो सकता है, लेकिन आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की पूरी संभावना है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. नए साल में आपके घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा. घर में किसी की शादी हो सकती है.
नए साल में वाद विवाद और झगड़े से बचें
मूलांक 8 वालों को नए साल में किसी से वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना है. यदि आप वाद विवाद या झगड़ा करते हैं तो आपके लिए यह अशुभ फलदायी हो सकता है. इससे आपको ही हानि हो सकती है. खासकर परिवार में होने वाले विवादों से खुद को दूर रखें. घर में किसी सदस्य से मतभेद हो तो दूरी बनाएं, झगड़े से बचें. नए साल में पिता से संबंधों को ठीक रखें. वाणी पर संयम रखें और धैर्य से दूसरों की बातों को सुनें. किसी को तत्काल प्रतिक्रिया देने से बचें.
भावनाओं पर रखें नियंत्रण
2026 में मूलांक 8 वालों को, उनमें भी खासकर 26 तारीख को जन्मे लोगों को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना हो. नहीं तो आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है और आप तनाव का सामना कर सकते हैं. आपको मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.
नए साल में मूलांक 8 के लिए उपाय
- मूलांक 8 के स्वामी शनि महाराज हैं. आप नए साल में संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करें. सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. हनुमान जी आपको संकटों से उबारेंगे. जब भी लगे कि आप संकट में घिर रहे हैं, काम में सफलता कठिन है, रोगों से परेशान हैं तो आप हनुमान जी के नाम का स्मरण करें. आप इस चौपाई को भी पढ़ सकते हैं- कौन सो काज कठिन जग माही, जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं.
- नए साल में मांस, शराब, तामसिक वस्तुओं और विचारों से दूरी बनाकर रखें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका शनि खराब होगा, इससे और भी राह कठिन होगी.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं. शनि महाराज के दर्शन करें और गरीब-असहाय लोगों की मदद करें. यह उपाय आपके लिए बहुत ही कारगर हो सकता है.







