Last Updated:
Cheap Electronics Market in Delhi: यदि आप दिल्ली में हैं तो इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स आपको बिल्कुल आधे दामों पर मिल सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा समय निकाल कर इन 5 मार्केट में जाना होगा.

नेहरू प्लेस- ये नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा IT मार्केट है. यहां आपको कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर नेटवर्किंग गेयर, बैटरीज जैसे तमाम समान बहुत ही कम रेट पर मिल जाएंगे. हालांकि यहां रेट आपकी मोलभाव की स्किल पर बहुत ज्यादा डिपेंड करता है.

पालिका बाजार- कनौट प्लेस में अंडरग्राउंड एरिया में बाजार लगता है. यहा एक्सेसरीज, ईयरबड्स, पावर बैंक सस्ते दामों पर आपको मिल जाएंगे. हालांकि गुणवत्ता में काफी अंतर होता है. ऐसे विक्रेताओं को प्राथमिकता दें जो कम समय में वापसी/बदली की सुविधा देते हों.

भागीरथ पैलेस- सीसीटीवी, डीवीआर/एनवीआर, निगरानी उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स के लिए ये मार्केट फेमस है. हालांकि खरीदने से पहले सटीक स्पेसिफिकेशन लेकर आएं और कैमरों/रिकॉर्डरों का डेमो जरूर ले लें.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

गफ्फार मार्केट- फोन, एक्सेसरीज, स्पेयर पार्ट्स, बजट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आप गफ्फार मार्केट जा सकते हैं. हालांकि यहां शॉपिंग करते वक्त आपको थोड़ा गैजेट्स के बारे में पता होना जरूरी है. क्योंकि यहां डुब्लीकेट प्रॉडक्ट्स भी बेचे जाते हैं.

लाजपत राय मार्केट- ये मार्केट ऑडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स और छोटे अप्लायंस के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां आपको ब्रांडेड स्टोर से लेकर छोटे रिटेलर्स की भरमार मिलेगी. सीजनल सेल और एक्सचेंज ऑफर अच्छे सौदे दिला सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-which-is-the-cheap-and-best-electronics-market-in-delhi-ws-el-9956971.html







