Monday, December 15, 2025
21 C
Surat

Shehnaaz Gill blamed vaastu dosh insde Bigg Boss house Know how Vastu Shastra affects your life | शहनाज गिल ने बिग बॉस घर के वास्तु दोष को बताया लड़ाई का कारण, जानें दोष का आपके जीवन पर प्रभाव


Last Updated:

Bigg Boss House Vastu Shastra: शो की प्रकृति को देखते हुए कुछ लोग मानते हैं कि बिग बॉस का घर जानबूझकर ऐसा डिजाइन किया जाता है, ताकि कंटेंट में ड्रामा बना रहे. शहनाज गिल का बयान इस सोच को और मजबूती देता है कि वास्तु और माहौल भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. आइए जानते हैं घर के खराब वास्तु का आपके जीवन पर क्या पड़ सकता है असर…

शहनाज ने Bigg Boss घर के वास्तु को बताया लड़ाई का कारण, जानें दोष का प्रभाव

Bigg Boss House Vastu Shastra: हाल ही में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 खत्म हुआ है और गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट्स हासिल कर ट्रॉफी और 50 लाख का ईनाम अपने नाम कर लिया. साथ ही फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं. बिग बॉस अपने 19 सीजन पूरे कर चुका है और यहां कई कंटेस्टेंट आए-गए और जीते. लेकिन बिग बॉस के घर में एक आम बात है और वह है यहां होने वाले लड़ाई-झगड़ा. बिग बॉस सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि इमोशन्स, रिश्तों और टकरावों का अखाड़ा भी रहा है. अब इस शो को लेकर शहनाज गिल ने एक पॉडकास्ट में ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शहनाज गिल ने बिग बॉस घर के वास्तु और नकारात्मक ऊर्जा के बारे में बताया है. आइए जानते हैं घर के खराब वास्तु का आपके जीवन पर क्या पड़ सकता है असर…

नकारात्मक ऊर्जा होती है महसूस
शहनाज का कहना है कि बिग बॉस के घर में कदम रखते ही एक अलग तरह की नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है और इसकी सबसे बड़ी वजह वहां का वास्तु है. शहनाज गिल, जो खुद बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं, उन्होंने बातचीत में कहा कि बिग बॉस के घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां रहने वाले लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ पड़ते हैं. उनके मुताबिक, यह सिर्फ लोगों की सोच या गेम का दबाव नहीं, बल्कि घर का वातावरण और वास्तु भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है.

बिग बॉस में आना भाई का सपना
शहनाज गिल ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि बिग बॉस में आना उनके भाई का सपना था और वह वहां से बहुत कुछ सीखकर आएगा. बिग बॉस के घर के अंदर आप बहुत कुछ सीखते हैं. शहनाज से जब पूछा गया कि वहां अंदर की साइकोलॉजी क्या होती है? इस पर गिल ने कहा कि वहां बहुत नेगेटिव एनर्जीस होती हैं और सारे दिन लाइट तुम्हारे सिर पर होती हैं. उस का वास्तु नेगेटिव किया होगा, इसलिए वहां लड़ाइयां होती हैं. वैसे मैं इन सभी चीजों में यकीन नहीं करती हूं लेकिन मुझे पता चला है कि वहां का वास्तु इस हिसाब से बना है कि लड़ाइयां हों, ताकि ज्यादा ड्रामा हो.

क्या वाकई खराब वास्तु से बढ़ती है नेगेटिव एनर्जी?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी जगह का निर्माण अगर सही दिशा और संतुलन के साथ ना हो, तो वहां रहने वालों के मन पर सीधा असर पड़ता है. गलत दिशा में बना किचन गुस्सा और बेचैनी बढ़ा सकता है. बेडरूम अगर सही दिशा में नहीं है तो यह मानसिक शांति को छीन सकता है. वास्तु के हिसाब से हवा और रोशनी का सही प्रवाह नकारात्मक सोच को जन्म देता है, जिससे घर के सदस्यों में आपसी प्रेम खत्म हो जाता है और लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. साथ ही जिस घर का वास्तु सही नहीं होता है उस घर के सदस्य कभी तरक्की नहीं कर पाते और उनका ध्यान हमेशा गलत चीजों पर रखता है.ऐसे में बिग बॉस जैसे बंद और कंट्रोल्ड सेटअप में यह असर और भी ज्यादा हो सकता है.

वास्तु शास्त्र का महत्व क्यों माना जाता है?
भारतीय संस्कृति में वास्तु शास्त्र को सदियों से अहम माना गया है. घर या कार्यस्थल का सही वास्तु सुख-शांति और तरक्की लाता है. गलत वास्तु तनाव, बीमारी और आपसी कलह बढ़ा सकता है. वास्तु शास्त्र केवल घर बनाने की कला नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और मानव जीवन के संतुलन का शास्त्र है. शास्त्रों में कहा गया है कि जिस स्थान पर मनुष्य रहता है, वही स्थान उसके भाग्य, स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है.

About the Author

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

homedharm

शहनाज ने Bigg Boss घर के वास्तु को बताया लड़ाई का कारण, जानें दोष का प्रभाव

Hot this week

Topics

Sugar-free carrot halwa। बिना चीनी गाजर हलवा

Sugar Free Carrot Halwa: सर्दियों में गाजर का...

Moong Dal Kachori Recipe। मूंग दाल की कचौड़ी

Moong Dal Kachori Recipe: शाम की चाय और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img