Monday, December 15, 2025
21 C
Surat

अकेली लड़की हैं और दुनिया को नापने की है तमन्ना, ट्रैवल वाली गर्ल गैंग की कमी नहीं, इनके साथ घूमे सारा जहां


Last Updated:

Indian women Travel bloggers: घूमने-फिरने का शौक हो, देश-विदेश की खूबसूरत जगहों, कल्चर, फूड, ट्रेडिशन, पहनावा आदि को एक्सप्लोर करने का दिल में जुनून और जज्बा हो तो घुमक्कड़ी स्वभाव के लोग अकेले ही निकल पड़ते हैं अपने सफर पर. आजकल इसमें लड़कियां भी दिलचस्पी लेने लगी हैं. आज सोशल मीडिया पर कई ऐसी ट्रैवल ब्लॉगर छाई हुई हैं, जो अकेले ही यात्रा करने निकल पड़ती हैं. अपने फॉलोवर्स तक पहुंचाती हैं सुंदर-सुंदर जगहों की तस्वीरें, वीडियोज. जानें कुछ गर्ल्स ट्रैवल ब्लॉगर के बारे में…

दुनिया को नापने की है तमन्ना, ट्रैवल वाली गर्ल गैंग के साथ घूमे सारा जहांट्रैवल वाली गर्ल गैंग. All PC: Instagram

Indian women Travel bloggers: घूमने-फिरने का शौक काफी लोगों को होता है. जो घुमक्कड़ी स्वभाव के होते हैं, उनके अंदर देश-दुनिया को करीब से देखने का जुनून होता है. नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना, वहां की सभ्यता-संस्कृति, खानपान, पहनावा, रीति-रिवाजों को जानने-समझने का उनके ऊपर एक धुन सवार रहता है. ऐसे लोग अपना झोला उठाकर निकल पड़ते हैं, अनजान रास्ते पर अकेले ही. फिर उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती कि उनके इस सफर में उनका साथ कोई देने वाला है भी या नहीं. आज के इस सोशल मीडिया के जामने में ट्रैवल ब्लॉगिंग काफी लोग कर रहे हैं. इसके जरिए लोगों को पहचान भी मिलती है. आम लोगों को भी घर बैठे इन ट्रैवल ब्लॉगर्स के जरिए नई-नई जगहों के बारे में जानने का मौका मिलता है. भविष्य में लोग फिर इन जगहों पर अपनी फैमिली के साथ घूमने जाते हैं. आज यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल ब्लॉगर्स की कमी नहीं है. इसमें लड़कों के साथ ही अब लड़कियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आप इंस्टाग्राम पर भी कई ऐसे रील्स, वीडियोज, फोटो देख सकते हैं, जिसे किसी युवा युवती ने शेयर किया हो. ये गर्ल्स अकेले ही दुनिया को नापने, खंगालने, करीब से महसूस करने निकल पड़ती हैं. मिलिए कुछ ऐसी ही ट्रैवलिंग की शौकीन लड़कियों से जो अकेले ही निकल पड़ती हैं अपने घर से दुनिया को नापने…

आकांक्षा मोंगा (Aakanksha Monga)

आज सोशल मीडिया पर गर्ल ट्रैवल इंफ्लूएंसर्स की कमी नहीं है. इन्हीं में से एक हैं आकांझा मोंगा. आकांक्षा एक फुल टाइम ट्रैवल इंफ्लूएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के टोटल 1.3 मिलियन (13 लाख) फॉलोवर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर 908 K सब्सक्राइबर्स हैं. इस पर आपको 757 वीडियोज दिख जाएंगे, जिसमें ये अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करती दिखेंगी. आप आकांक्षा को इंस्टा पर aakanksha.monga के नाम से सर्च कर सकते हैं. ये ‘ट्रैवल ए मोर’ की फाउंडर और कंटेंट क्रिएटर हैं.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/women-special-4-indian-women-travel-bloggers-influencers-they-explore-world-solo-full-of-confidence-on-bike-must-take-inspiration-see-instagram-videos-9958920.html

Hot this week

Topics

Sugar-free carrot halwa। बिना चीनी गाजर हलवा

Sugar Free Carrot Halwa: सर्दियों में गाजर का...

Moong Dal Kachori Recipe। मूंग दाल की कचौड़ी

Moong Dal Kachori Recipe: शाम की चाय और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img