Sunday, December 14, 2025
30 C
Surat

aaj ka vrishabh rashifal 14 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले हो जाएं सावधान! लव लाइफ में अचानक आएगी आफत, रुके काम होंगे पूरे


Last Updated:

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: रविवार के दिन वृषभ राशि के जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य ने अहम जानकारी दी. ज्योतिषाचार्य पंडित विकास पांडेय ने Bharat.one को बताया कि आज वृषभ राशि के जातक नई ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत करेंगे. आज आप अपने रुके हुए काम को पूरा कर पाएंगे.

वृषभ राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 14 दिसम्बर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज हस्त नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कन्या राशि से तुला राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेज, करियर और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है.

ज्योतिषाचार्य पंडित विकास पांडेय ने Bharat.one को बताया कि आज वृषभ राशि के जातक नई ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत करेंगे. आज आप अपने रुके हुए काम को पूरा कर पाएंगे. आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं और अपने घर परिवार को भी समय जरूर दें.

नए नौकरी के योग
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहें है, आज उनपर माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी. आज आप नए बिजनेस डील को भी फाइनल कर सकते हैं, इससे आपको फायदा होगा. इसके अलावा जो लोग नौकरी के लिए ट्राई कर रहें हैं, आज उन्हें नई नौकरी भी मिल सकती है. जो लोग पहले से नौकरी में हैं, आज उन्हें ऑफिस में पूरी मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है. आज आप बेवजह किसी से फिजूल की बहस न करें. यदि आप शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो फिलहाल आप अपने इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दें, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है.

लव लाइफ में आएगा भूचाल

वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में 14 दिसंबर का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. आज आप अपने पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को थोड़ा इग्नोर करें, वरना इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. आज आपके लव लाइफ में अचानक कोई आफत भी आने की संभावना है. हालांकि हर मुश्किल के लिए आपको धैर्य से काम करने की जरूरत है.

भगवान शिव की करें पूजा

14 दिसंबर को आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 8 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक भगवान शिव की पूजा आराधना करें और उन्हें दूध में हल्दी डालकर अर्पित करेंगे तो इससे आपके वैवाहिक रिश्तों में मधुरता आएगी. इसके साथ ही आपकी हर मनोकामना भी पूरी होगी.

About the Author

authorimg

आर्यन सेठ

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Bharat.one से जुड़ गए.

homeastro

वृषभ राशि वाले हो जाएं सावधान! लव लाइफ में अचानक आएगी आफत, रुके काम होंगे पूरे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashifal-14-december-today-taurus-horoscope-love-career-business-local18-9959170.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img