Last Updated:
Sirohi Famous Picnic Spot: राजस्थान के सिरोही जिले को वैसे तो देवनगरी के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अगर आप यहां घूमने आ रहे हैं तो यहां कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरा समय भी बिता सकते हैं. अरावली की वादियों के बीच ऐसे कई मंदिर और व्यू प्वाइंट बने हुए है. जहां से आप प्रकृति के करीब रहते हुए नजारों का लुत्फ उठा सकते है. उमरनी गांव का ऋषिकेश मंदिर, प्राकृतिक हरियाली, पहाड़ और झरने पर्यटकों को आकर्षित करते हैं

सिरोही जिले के आबूरोड शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित उमरनी गांव के पास स्थित ऋषिकेश मंदिर धार्मिक स्थल होने के साथ ही ये स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में भी पहचाना जाता है. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरा समय बिता सकते है, क्योंकि ये जगह चारों ओर से जंगल और पहाड़ों से घिरी है. रात के समय वन्यजीवों का खतरा रहता है. इसलिए दिन में यहां घूमने का बेस्ट समय है.

यहां ऋषिकेश मंदिर के अलावा कई प्राचीन मंदिर है, जिनके आप दर्शन कर सकते है. इनमें जंगल के बीच बने सानका महादेव, कर्णिकेश्वर महादेव, प्राचीन भद्रकाली मंदिर के दर्शन कर सकते है. चारों तरफ हरियाली और पहाड़ों के सुंदर नजारों के साथ बारिश के समय में हाथी कुंड में झरने का भी यहां लोग लुत्फ उठाने आते है.

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील का सबसे बड़ा बांध वेस्ट बनास बांध यहां के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में से एक है. नेशनल हाइवे से नजर आने वाले इस बांध पर कई पर्यटक और स्थानीय लोग परिवार के साथ घूमने, वक्त बिताने और यहां के नजारों का आनंद लेने आते है. यहां आपको कई प्रवासी पक्षी भी देखने को मिल जाएंगे.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सिरोही जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर काना कोलार नामक पहाड़ पर बनी गुफा में स्थापित कांबेश्वर महादेव मंदिर भक्तों में आस्था का केंद्र होने के साथ पिकनीक स्पॉट के रूप में भी पहचाना जाता है. इस पहाड़ी से सिरोही शहर और आस-पास का सुंदर व्यू देखने को मिलता है. करीब 350 सीढियां चढ़कर आप इस जगह पहुंच सकते हैं. मंदिर एक गुफा में होने से यहां रोमांचक एहसास भी लोगों को होता है.

सिरोही जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में पिकनिक स्पॉट के रूप में कई व्यू प्वाइंट बने हुए हैं. जिसमें सनसेट पॉइंट, हनीमून प्वाइंट, गुरुशिखर, शूंटिंग प्वाइंट समेत कई स्थान शामिल हैं, जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ सुकून का समय व्यतीत कर सकते हैं.

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील में अरावली की वादियों के बीच बना ये प्रसिद्ध मंदिर दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां पहुंचने के लिए आपको पहाड़ी पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है. ये मंदिर चारों तरफ पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है. मुख्य मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमा विराजमान है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-sirohi-famous-picnic-spots-family-friends-relaxing-memorable-experience-local18-9960580.html







