Sunday, December 14, 2025
22 C
Surat

 आवंले की चटनी… घर पर ऐसे करें तैयार, टेस्ट ऐसा कि 2 रोटी ज्यादा खा ले लोग, चावल का भी बढ़ाए स्वाद


Last Updated:

सर्दी के मौसम में विटामिन-C से भरपूर आंवला की चटनी को अपने खाने में जरूर शामिल करें. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और पाचन में भी सुधार होता है. कच्चा आंवला पसंद न करने वाले भी इसकी चटनी चाव से खाएंगे.

food

सर्दी का मौसम शुरू होते ही खानपान में ऐसी चीजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें. ऐसे में आंवला एक बार फिर लोगों की थाली में खास जगह बना रहा है. विटामिन-C से भरपूर आंवला सर्दी-खांसी से बचाव के साथ पाचन को भी दुरुस्त रखता है. इसी कारण इन दिनों घर-घर में आंवला की चटनी बनाई जा रही है, जो स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल मानी जा रही है.

food

पोषण विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में आंवला का सेवन शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. हालांकि कच्चा आंवला हर किसी को पसंद नहीं आता, इसलिए इसकी चटनी एक आसान और स्वादिष्ट विकल्प बनकर सामने आई है. खास बात यह है कि आंवला की चटनी कम समय में तैयार हो जाती है और लंबे समय तक सुरक्षित भी रहती है.

food

आंवला की चटनी बनाने के लिए ताजे आंवले, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, हरा धनिया, भुना जीरा, काला नमक, सादा नमक, गुड़ या शहद और थोड़ा सा सरसों का तेल लिया जाता है. सर्दियों में गुड़ का उपयोग चटनी को और अधिक पौष्टिक बना देता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

food

सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह धोकर हल्का उबाल लिया जाता है, जिससे उसकी कड़वाहट कम हो जाए. इसके बाद आंवले के टुकड़े कर बीज निकाल दिए जाते हैं. मिक्सर में आंवला, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक और हरा धनिया डालकर दरदरा पीस लिया जाता है. फिर इसमें भुना जीरा, नमक, काला नमक और गुड़ मिलाया जाता है. अंत में स्वाद बढ़ाने के लिए सरसों का तेल मिलाकर चटनी को तैयार किया जाता है.

food

जानकारों का कहना है कि आंवला की चटनी पाचन को बेहतर बनाती है और सर्दियों में होने वाली थकान से राहत देती है. नियमित सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है, साथ ही बालों और त्वचा के लिए भी यह लाभकारी मानी जाती है.

food

आंवला की चटनी को रोटी, पराठा, दाल-चावल या स्नैक्स के साथ परोसा जा सकता है. स्वाद और सेहत का यह मेल सर्दियों में लोगों की पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि बाजारों के साथ-साथ घरों में भी आंवला की चटनी का चलन तेजी से बढ़ रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

 आवंले की चटनी… घर पर ऐसे करें तैयार, टेस्ट ऐसा कि 2 रोटी ज्यादा खा ले लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-amla-chutney-immunity-trend-rises-in-winters-local18-ws-kl-9961119.html

Hot this week

इडली से रोटी तक, रागी को डाइट में शामिल करने के 6 तरीके, वेट लॉस में बहुत फायदेमंद

https://www.youtube.com/watch?v=T6cV9N920F0 Ragi recipe For Weight Loss: रागी हेल्दी मिलेट्स...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img