Monday, December 15, 2025
21 C
Surat

Ayurvedic remedies for diabetes and blood pressure, कृष्ण कमल फूल: ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व तनाव में आयुर्वेदिक लाभ


आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित दिनचर्या शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल रही है. इसी वजह से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तनाव और नींद न आने जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. लाखों लोग इन बीमारियों से परेशान हैं और लंबे समय तक दवाओं पर निर्भर रहते हैं. लेकिन आयुर्वेद मानता है कि प्रकृति में हर समस्या का हल मौजूद है. ऐसा ही एक प्राकृतिक उपाय है कृष्ण कमल का फूल, जो देखने में जितना सुंदर है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है.

कृष्ण कमल एक खूबसूरत बैंगनी रंग का फूल होता है, जिसे पैशन फ्लावर भी कहा जाता है. यह आंखों को सुकून देने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि यह फूल ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तनाव और अनिद्रा जैसी समस्याओं में प्राकृतिक रूप से राहत देता है. दवाओं के बजाय यह जड़ी-बूटी शरीर को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करती है.

आयुर्वेद में कृष्ण कमल को खास औषधीय पौधा माना गया है. कहा जाता है कि यह भगवान श्रीकृष्ण को भी प्रिय है. इसके फूल में मौजूद तत्व शरीर और दिमाग दोनों पर सकारात्मक असर डालते हैं. आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, इसमें पाए जाने वाले फ्लेवोनॉइड्स और अल्कलॉइड्स रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करते हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और दिल की धड़कन संतुलित बनी रहती है.

डायबिटीज के मरीजों के लिए भी कृष्ण कमल लाभकारी माना जाता है. यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है और पैनक्रियाज को बेहतर तरीके से काम करने में सहायक होता है. नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ सकती है, जिससे शुगर कंट्रोल करना आसान हो जाता है. इसके अलावा, यह पेशाब में जलन जैसी समस्या में भी राहत देता है.

कृष्ण कमल का सबसे बड़ा फायदा तनाव और नींद से जुड़ी समस्याओं में देखा जाता है. अगर आप मानसिक तनाव, घबराहट या अनिद्रा से परेशान हैं, तो यह फूल काफी मददगार हो सकता है. इसे लेने से दिमाग शांत होता है और गहरी, सुकून भरी नींद आती है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि यह मानसिक थकान, उदासी और नर्वसनेस को कम करने में भी असरदार है.

कृष्ण कमल का सेवन करना भी बहुत आसान है. इसके सूखे फूल का एक चम्मच पाउडर एक कप पानी में उबाल लें. 5 से 10 मिनट तक इसे ढककर रखें, फिर छानकर गुनगुना पी लें. इसे दिन में 2 से 3 बार लिया जा सकता है. अगर तनाव या नींद की समस्या है, तो इसे रात में सोने से पहले लेना ज्यादा फायदेमंद होता है. यह मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और पूरे शरीर को आराम देता है.

हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कृष्ण कमल का सेवन सीमित मात्रा में ही करें. गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली मांएं या जो लोग पहले से किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं, उन्हें इसका सेवन शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. सही जानकारी और सावधानी के साथ कृष्ण कमल का इस्तेमाल सेहत के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-krishna-kamal-flower-helps-in-high-blood-pressure-diabetes-and-stress-relief-ws-ekl-9963143.html

Hot this week

Topics

Sugar-free carrot halwa। बिना चीनी गाजर हलवा

Sugar Free Carrot Halwa: सर्दियों में गाजर का...

Moong Dal Kachori Recipe। मूंग दाल की कचौड़ी

Moong Dal Kachori Recipe: शाम की चाय और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img